Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, हिसुआ में भव्य आनंद मेला आयोजित

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 22/11/2025 12:05:27 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 22/11/2025 12:05:27 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: ज्ञान भारती मॉडल रेसिडेन्शियल स्कूल, हिसुआ में सोमवार को आनंद मेले का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और आकर्षण के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार,

विस्तार

बिहार: ज्ञान भारती मॉडल रेसिडेन्शियल स्कूल, हिसुआ में सोमवार को आनंद मेले का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और आकर्षण के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। मेले में छात्रों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, कला कृतियाँ, सामाजिक संदेशों पर आधारित मॉडल और विभिन्न रचनात्मक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट और मॉडलों से बेहद आकर्षक नजर आ रहा था। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने आधुनिक तकनीकी और ऊर्जा संरक्षण से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें Human Stride Energy Harvester, सोलर ऊर्जा मॉडल, यातायात नियंत्रण प्रणाली, प्रदूषण नियंत्रण उपाय और स्मार्ट सिटी मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की वैज्ञानिक समझ और विचारशीलता की सराहना की।

बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर गेम्स, फूड कॉर्नर, हैंडीक्राफ्ट और क्रिएटिव आइटम भी प्रदर्शित किए गए। मेले में सबसे खास रहा विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और टीमवर्क, जो हर विभाग और प्रस्तुति में साफ झलक रहा था। शिक्षक और स्टाफ लगातार मार्गदर्शन और व्यवस्थापन में जुटे रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना, नेतृत्व कौशल, संचार क्षमता और व्यवहारिक सीख विकसित करते हैं, जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होगा। मेले के दौरान बच्चों की प्रस्तुतियाँ देख अभिभावक बेहद खुश नजर आए और उन्होंने स्कूल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को प्रोत्साहन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कुल मिलाकर आनंद मेला शिक्षा, मनोरंजन और नवाचार का सुन्दर संगम रहा।मौके पर प्रिन्सिपल गौतम कुमार, विद्यालय प्रबन्धक विजय शंकर ऊर्फ पिन्टु, उपप्रचार्य साबिर हुसैन, राकेश रंजन, अध्यापक मनोज कुमार सिंह, शैलेश आर्या, मनिन्द्र कुमार, राकेश कुमार यादव, तपन कुमार हलधर,संतोष कुमार, ब्रजेश कुमार एवं सहायक अध्यापिका प्रियंका कुमारी, अर्चना कुमारी, निभा शर्मा,रमा माल, पल्लवी डे, सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे।