Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में SC/ST बेसिक शिक्षक महासंघ की ब्लॉक-भावरकोल इकाई का गठन, जताया संगठनीय विश्वास

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश   Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 22/11/2025 11:55:43 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 22/11/2025 11:55:43 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आज अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ द्वारा   ब्लॉक भावरकोल का गठन प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री जितेंद्र कुमार सत्यार्थी सर के नेतृत्व में एवं समस्त जिला

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ द्वारा   ब्लॉक भावरकोल का गठन प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री जितेंद्र कुमार सत्यार्थी सर के नेतृत्व में एवं समस्त जिला कार्यकारिणी , ब्लाक के समस्त सम्मानित अध्यापक गण के सहयोग से बी आर सी भावरकोल पर बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थ कुमार जी ने उपस्थित सभी साथियों का धन्यवाद किया उसके बाद उन्होंने क्रमवार जिला कार्यकारिणी से उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री कुलबीर आनंद, जिला महामंत्री श्री रमेश कुमार बौद्ध,प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री जितेंद्र कुमार सत्यार्थी,संगठन मंत्री एवं अन्य सभी उपस्थित लोगों को आमंत्रित किया, सभी लोगों ने अपने अमूल्य विचार रखें, संगठन की आवश्यकता ,महत्व पर एक विस्तृत चर्चा की गई , साथ ही माह जनवरी में आगरा में संगठन के होने वाले कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की गई।।

सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदों पर निम्नलिखित लोगों का चयन किया गया- अध्यक्ष- सिद्धार्थ कुमार  महामंत्री- विवेक जायसवाल  उपाध्यक्ष- अमन कुमार ,शिव प्रकाश, सामी रंजन ,विजेंद्र भारती ,माया देवी संरक्षक-अंबिकराम, तुलसी प्रसाद घुसिया ,कुबेर राम संगठन मंत्री- झूलन राम, दीपक कुमार ,बृजेश कुमार हिमांशु गौतम 
संयुक्त मंत्री-अरविंद कुमार, अश्वनी कुमार ,मनीष कुमार मनोज विद्रोही
प्रचार मंत्री-यशवंत कुमार, चंद्रशेखर ,धर्मेंद्र कुमार  मीडिया प्रभारी-आलोक रंजन ,मनोज कुमार ,निलेश कुमार आप समस्त को जिला कार्यकारिणी एवं जिला में गठित समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप सभी लोग मनोयोग से संगठन के साथ जुड़कर संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाने में मदद करें ,एवं शेष ब्लॉकों में जहां गठन की प्रक्रिया होनी है आपसी सहयोग से गठनात्मक कार्यवाही में जिला कार्यकारिणी की मदद करने की कृपा करें।