Contact for Advertisement 9650503773


Delhi Blast: जैश ने भेजे 40+ बम बनाने के वीडियो, खाते में लैब और ‘बारूदी’ आटा चक्की केफाइल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

दिल्ली  Published by: Kunal , Date: 22/11/2025 12:53:37 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Kunal ,
  • Date:
  • 22/11/2025 12:53:37 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली: 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम ब्लास्ट की जांच में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवाद‑मॉड्यूल से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैंजांच एजेंसियों को ऐसे प्रमाण मिले हैं

विस्तार

दिल्ली: 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम ब्लास्ट की जांच में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवाद‑मॉड्यूल से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैंजांच एजेंसियों को ऐसे प्रमाण मिले हैं जो बताते हैं कि यह हमला एक गहराई से योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा था — जिसमें एक घर में लैब, केमिकल चोरी और बम निर्माण तकनीकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शामिल है। पुलिस ने फरीदाबाद में संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी के घर पर छापा मारा, जहाँ एक लैब देखी गई थी। माना जा रहा है कि इसी लैब में बम बनाने के लिए केमिकल प्रयोग और टेस्टिंग की जाती थी। केमिकल चोरी और ‘बारूदी’ आटा चक्की एनआईए की तफ्तीश में यह सामने आया है कि आतंकियों ने सामान्य दिखने वाली आटा चक्की का इस्तेमाल यूरिया को पीस कर अमोनियम नाइट्रेट बनने के लिए किया था। यह वही केमिकल है जिसे बम निर्माण में प्रयोग किया जाता है। दिल्ली ब्लास्ट अब सिर्फ एक त्वरित आतंकी घटना नहीं माना जा रहा है, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति की परिणति लग रहा है — जिसमें देश और विदेश के आतंकी नेटवर्क, घरेलू वैज्ञानिकों, और क्रेडेंशियल युक्त प्रोफेशनल्स का सम्मिलित रोल था।जांच एजेंसियों की अब प्राथमिक जिम्मेदारी है कि ये पता लगाएँ कि ये वीडियो‑शिक्षण नेटवर्क कितने बड़े पैमाने पर था, और कौन-कौन इससे जुड़ा था। इसके अलावा, यह भी देखना होगा कि जैश-ए-मोहम्मद जैसी वैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग कितनी बार और किस हद तक हो रहा है।