-
☰
उत्तर प्रदेश: नारी सुरक्षा-साइबर ज्ञान’ कार्यक्रम में पुलिस की उदासीनता, मंच की गरिमा पर सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: साइबर ज्ञान, महिला सम्मान दो मेरे तीर-कमान, नारी सुरक्षा साइबर ज्ञान" सुरक्षित डेटा, सुरक्षित भविष्य साइबर ज्ञान एवं महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान जहाँ मंच पर बैठे
विस्तार
उत्तर प्रदेश: साइबर ज्ञान, महिला सम्मान दो मेरे तीर-कमान, नारी सुरक्षा साइबर ज्ञान" सुरक्षित डेटा, सुरक्षित भविष्य साइबर ज्ञान एवं महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान जहाँ मंच पर बैठे अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कई पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल के बाहर इधर-उधर घूमते नज़र आए। इससे कार्यक्रम की गरिमा पर भी प्रभाव देखा गया। कुर्सियाँ बार-बार खाली होती रहीं, कार्यक्रम में ताली बजाने वाला भी नहीं था कोई, इसी बीच कई अधिकारी बार-बार बाहर निकलकर कार्यक्रम को संभालने, व्यवस्थित कराने, या चलाने की कोशिश करते दिखे, जिससे यह साफ झलक रहा था कि तैयारी उम्मीद के अनुरूप नहीं थी।
महाराष्ट्र: जूना बाजार में युवती को छेड़ने पर पिता घायल, POCSO तहत मामला दर्ज
बिहार: आयुष्मान भारत कार्ड हर गरीब परवार को बनाना चाहिए: धर्मदेव पासवान
राजस्थान: ग्राम पंचायत धनोप में एसडीओ और तहसीलदार ने SIR कार्यों का किया निरीक्षण
मध्य प्रदेश: परशुराम दल का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, नीरज पचौरी बने मीडिया प्रभारी
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज संगम पर पूजा कर माघ मेले की तैयारियों का लिया जाएगा