Contact for Advertisement 9650503773


Bihar Crime: पहले बनाए संबंध, फिर पत्नी का गला काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : social media

यशोदा ,बिहार  Published by: , Date: 06/09/2025 01:34:21 pm Share:
  • यशोदा ,बिहार
  • Published by: ,
  • Date:
  • 06/09/2025 01:34:21 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: बिहार के समस्तीपुर से एक ऐसी वारदात सामने आई , जिसको सबने हिला कर रख दिया है।

विस्तार

बिहार: बिहार के समस्तीपुर से एक ऐसी वारदात सामने आई , जिसको सबने हिला कर रख दिया है। ताजपुर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी का गला काट कर उसको मौत के घाट उतार दिया। दरअसल पति उदय दुबई में नौकरी करता था और उसकी पत्नी परिवार के साथ गांव में रहती थी। उदय की 10 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। उदय अपने परिवार से दूर दुबई में मजदूरी करता था। उसको अपनी पत्नी रीना पर शक था की उसका अफेयर उदय के चाचा के साथ चल रहा है। उदय को ये बात उसके चचेरे भाई विनोद ने फोन पर बताई थी। विनोद ने उदय को कहा था की उसकी पत्नी रीना का उसके चाचा के साथ अवैध संबंध है। विनोद ने धमकी भरे लहजे में कहा मामला संभालो, वरना पूरा परिवार खत्म हो जाएगा, जिसके बाद से ही उदय काफी परेशान रहने लगा। उदय कुछ समय बाद वापस गांव आया। उसने  इस बारे में अपनी पत्नी से बात की। रीना का साफ कहना था की ऐसा कुछ भी नहीं है। 21 अगस्त को उदय देर रात नशे की हालत में घर पंहुचा और रीना को छत पर बुलाया। उसने फिर से रीमा से पूछा ‘तुम्हारा मेरे चाचा के साथ क्या चल रहा है।' रीमा ने फिर से वहीं जवाब दिया। 'मेरा तुम्हारे चाचा के साथ कुछ नहीं चल रहा है', जिसके बाद उदय ने रीमा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। रीमा के सोने के बाद उदय ने मौका देखते ही रीमा के हाथ पैर जकड़ लिए और उसका गला तेज धार चाकू से काट दिया, जिसके बाद उदय निचे आकर सो गया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। उदय ने सोने से पहले अपने तकिए के नीचे चाकू रखा हुआ था, जिसके बाद उसने मौका देखते ही रीमा को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब परिवार वाले छत पर पहुंचे तो हैरान रह गए। पुलिस को इस घटना के बारे में बताया गया, पुलिस मौके पर वहां पहुंची। उदय ने सारा इल्जाम अपने चचेरे भाई विनोद पर डाल दिया। उसने पुलिस को कहा की रीमा का खून विनोद ने किया है क्योकि इनका जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जब पुलिस ने विनोद से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने उदय को दुबई में फोन करके रीना और चाचा के संबंधों के बारे में बताया था, जिसके बाद पुलिस को उदय पर शक होने लगा। पुलिस की टीम से उदय पर रीमा की 13वीं तक नजर रखी और उसके खिलाफ साबुत जुटाए। पुलिस ने उदय से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि शक और शराब के नशे में उसने रीना की हत्या की थी।