-
☰
JK Crime News: शादी के 16 दिन बाद ले ली पति ने पत्नी की जान, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश
- Photo by : social media
संक्षेप
जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में नई दुल्हन की बेरहमी से हत्या: पति ने धारदार हथियार से की हत्या, खुद को पागल बताया किश्तवाड़ के संग्रामभाटा गाँव में, शादी के महज 16 दिन बाद ही एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
विस्तार
जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में नई दुल्हन की बेरहमी से हत्या: पति ने धारदार हथियार से की हत्या, खुद को पागल बताया किश्तवाड़ के संग्रामभाटा गाँव में, शादी के महज 16 दिन बाद ही एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी आमिर मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका के परिवार ने कड़ी सजा और निष्पक्ष जाँच की माँग की है। किश्तवाड़ ज़िले के संग्रामभाटा गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज 16 दिन बाद ही एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति आमिर मुश्ताक ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को धारदार हथियार से वार करके अपनी पत्नी यास्मिना बेगम की हत्या कर दी। घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है, जब नगर परिषद में कार्यरत आमिर मुश्ताक नाम के युवक ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी यास्मिना बेगम की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। यास्मिना और आमिर की शादी 18 अगस्त को हुई थी। आमिर की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से उसका एक तीन साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तलाक के बाद डोडा जिले की रहने वाली यास्मिना से शादी की थी।
UP Crime: फोटो खिंचवाते समय प्रेमी की चाकुओं से हत्या, प्रेमिका चीखती रह गई
Mp Murder News: 5 साल के मासूम की घर में घुसकर निर्मम हत्या, हमलावर की ग्रामीणों ने की पिटाई
Mangolpuri Murder News: 15 साल के मासूम की पीटकर-पीटकर करी हत्या, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश: बरेली में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
Delhi Murder: ख्याला के जेजे कॉलोनी में हुई बड़ी वारदात जेठ ने की बहु की हत्या