Contact for Advertisement 9650503773


Kerala Murder News: पति ने करी पत्नी की बेरहमी से हत्या, फेसबुक पर लाइव आकर किया मर्डर का एलान

- Photo by : social media

केरल,यशोदा  Published by: , Date: 23/09/2025 01:22:49 pm Share:
  • केरल,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 23/09/2025 01:22:49 pm
Share:

संक्षेप

केरल: कोल्लम जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पति ने फेसबुक पर लाइव आकर मर्डर का एलान भी किया।

विस्तार

केरल: कोल्लम जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पति ने फेसबुक पर लाइव आकर मर्डर का एलान भी किया। दरअसल मामला ये है की  कोल्लम जिले में रहने वाले इसहाक और उसकी पत्नी शालिनी के बीच काफी लंबे समय से रिश्ते बिगड़े हुए थे। दोनों के बीच लड़ाई झगड़े हो रहे थे। घर में छोटी छोटी बातों को लेकर आए दिन  झगड़े होते रहते थे। सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे शालिनी हमेशा की तरह घर के पीछे बने पाइपलाइन के पास नहाने के लिए गई थी, जिसके बाद तभी अचानक से उसका पति इसहाक वहां आ गया। उसके हाथ में एक तेज धार वाला चाकू भी था। उसने अचानक से शालिनी पर हमला कर दिया।   इसहाक ने शालिनी के पहले गर्दन, छाती और पीठ पर गहरे घाव कर दिए, जिसके बाद शालिनी दर्द से चीखती रही। लेकिन किसी को बचाने का मौका नहीं मिला। कुछ ही देर में इसहाक ने उसका गला रेत दिया और शालिनी वहीं गिर पड़ी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद इसहाक फेसबुक पर लाइव आया और मर्डर का एलान किया, जिसके बाद इसहाक सीधा पुनालुर पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने पुलिस को बताया की ‘मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।’ जिसके बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची तो उनको शालिनी की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली, जिसके बाद शालिनी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद इसहाक को हिरासत में लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इसहाक से पूछताछ की तो उसने बताया की शालिनी ने उसके साथ बेवफाई की और गहनों की भी हेराफेरी की है। उसने अपना गुनाह कबूल किया। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच में लगी है।