Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अजमेर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरूद्ध की 20वीं कार्यवाही 

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Sameer Khan , Date: 03/09/2025 05:53:08 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sameer Khan ,
  • Date:
  • 03/09/2025 05:53:08 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध बांग्लादेशी आदि घुसपैठियों की पहचान एवं उनका निष्कासन के दिये गये आदेशो के कम में कार्यवाही करते हुऐं वंदिता राणा (I.P.S.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन में शहर अजमेर में अवैध रूप से निवास करने वाले अवैध बांग्लादेशी घुसपैटियों की पहचान एवं उनका निष्कासन करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध बांग्लादेशी, रोहिग्या आदि नागरिकों का चिन्हिकरण किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही हेतु श्री हिमांशु जागिंड (R.P.S.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर के निर्देशन व श्री लक्ष्मण राम आरपीएस वृताधिकारी वृत दरगाह जिला अजमेर (टीम प्रभारी) के नेतृत्व में सी. आई.डी. जोन अजमेर के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

विस्तार

राजस्थान: पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध बांग्लादेशी आदि घुसपैठियों की पहचान एवं उनका निष्कासन के दिये गये आदेशो के कम में कार्यवाही करते हुऐं वंदिता राणा (I.P.S.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन में शहर अजमेर में अवैध रूप से निवास करने वाले अवैध बांग्लादेशी घुसपैटियों की पहचान एवं उनका निष्कासन करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध बांग्लादेशी, रोहिग्या आदि नागरिकों का चिन्हिकरण किया जाकर नियमानुसार कार्यवाही हेतु श्री हिमांशु जागिंड (R.P.S.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर के निर्देशन व श्री लक्ष्मण राम आरपीएस वृताधिकारी वृत दरगाह जिला अजमेर (टीम प्रभारी) के नेतृत्व में सी. आई.डी. जोन अजमेर के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

घटना का खुलासाः- पुलिस थाना दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बाग्लादेशी नागरिको को डिटेन करने हेतु जिला पुलिस व सीआईडी जोन की विशेष टीमों का गठन किया जाकर अवैध रूप से अजमेर शहर में बसे बांग्लादेशी नागरिकों की धर पकड के लिये सघन अभियान जा रहा है। गठित टीम द्वारा अभियान के दौरान मुखबिरान से आसूचना संकलन कर, तकनीकी साधनों एवं विभिन्न जानकारीयों एवं सघग्न तलाश के आधार पर दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सडक, तारागढ़ की पहाडी सिलावट मोहल्ला बडे पीर का चिल्ला, लंगर खाना गली व चस्मा ए नूर तारागढ, त्रिपोलिया गेट के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध करीब 10-15 खाना बदौश व्यक्तियों को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गयी। जिनमें से मोहम्मद शहजादा पुत्र मोहम्मद मंसूर अली जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी बिहारी मौहल्ला, सेक्टर 11. पुलिस थाना पल्लबी जिला मीरपुर ढाका, बांग्लादेश ने अवैध रूप से हिल्ली बोर्डर क्रॉस कर पश्चिम बंगाल होते हुये जरिये ट्रेन से अजमेर आ गया। अजमेर आकर दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश की जिन्दगी जीने लगा। दिनांक 02.09.2025 को लंगर खाना गली से पकड कर पुछताछ की गई उक्त शक्स ने स्वमं को बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया। उक्त अवैध बांग्लादेशी घुसबैठिये से गहनता से पुछताछ जारी है।

बाग्लादेशी नागरिक का नाम पताः-

01 मोहम्मद शहजादा पुत्र मोहम्मद मंसूर अली जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी बिहारी मौहल्ला, सेक्टर 11, पुलिस थाना पल्लबी जिला मीरपुर ढाका, बांग्लादेश

गठित टीम का विवरण:-

01. श्री लक्ष्मणराम आर पी एस / वृताधिकारी, वृत दरगाह, अजमेर। (टीम प्रभारी)

02. श्री दिनेश जीवनानी पुलिस निरीक्षक / थानाधिकारी पुलिस थाना दरगाह अजमेर। (टीम सह प्रभारी)

03. श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा निरीक्षक, सी.आई. डी. जोन अजमेर।

04. श्री अनिल शर्मा उप निरीक्षक सी.आई.डी. जोन अजमेर।

05. श्री दयानंद शर्मा सउनि, थाना दरगाह जिला अजमेर।

06. श्री लक्ष्मण शर्मा हैड कानि 1597 पुलिस थाना दरगाह अजमेर।

07. श्री श्रवण कुमार हैड कानि 155 जिला विशेष शाखा अजमेर।

08. श्री सुमेर सिंह कानि 2163, थाना दरगाह जिला अजमेर ।

09. श्री मुकेश कुमार कानि 890, पुलिस थाना दरगाह अजमेर।

10. श्री नाथूराम कानि 1326 पुलिस थाना दरगाह अजमेर।