Contact for Advertisement 9650503773


Delhi Crime: अमन-पवन पर हुआ जानलेवा हमला,आखिर क्यों बरसाए गए नशे में अंधाधुन्द चाकू 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

दिल्ली.हिमांशु   Published by: , Date: 02/09/2025 05:53:53 pm Share:
  • दिल्ली.हिमांशु
  • Published by: ,
  • Date:
  • 02/09/2025 05:53:53 pm
Share:

संक्षेप

दिल्ली: दिल्ली में बेख़ौफ़ आरोपी दो भाइयों को मार दिया चाकू। बात है दिल्ली के नांगलोई चैत्र की जहाँ 27 अगस्त की रात की बात है पीड़ित अमन उम्र 22 साल और पवन 26 साल बताई जा रही है।

विस्तार

दिल्ली: दिल्ली में बेख़ौफ़ आरोपी दो भाइयों को मार दिया चाकू। बात है दिल्ली के नांगलोई चैत्र की जहाँ 27 अगस्त की रात की बात है पीड़ित अमन उम्र 22 साल और पवन 26 साल बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत बाहरी उपयुक्त पुलिस सचिन शर्मा को कि गयी थी। पवन और अमन नांगलोई के कैंप नंबर 2 के रहने वाले हैं और साथ ही साथ दोनों भाई मिलके बुध बाजार रोड की गली में कपड़ों किडकन चलाते हैं। रोज़ की ही तरह जब 27 अगस्त की रात को जब वह अपनी दुकान बंद थे वहीँ पसमे रहने वाले तीन सगे भाई राहुल, आनंद और राज ने नशे की हालत में दुकान के बाहर आकर राहगीरों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब अमन और पवन ने इसका विरोध किया तो तीनो भाईयों ने मिलके चाकू से हमला कर दिया। और फरार हैं। पुलिस ने अमन और पवन को अस्पताल पोहचाया अथवा मामला दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश जारी करदी है।