Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गुना में लेडी CSP से बदसुलूकी पर 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज 
 

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Fulchand Malviya , Date: 13/03/2024 10:36:14 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 13/03/2024 10:36:14 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: गुना में भूसा फैक्ट्री के चौकीदार की मौत पर प्रदर्शन करने वाले 15 लोगों पर मंगलवार को नाम जत FIR दर्ज की गई है। प्रदर्शनकरियों ने सोमवार को सी एसपी और टी आई तक से झूमा जझटकी की थी।

विस्तार

मध्य प्रदेश: गुना में भूसा फैक्ट्री के चौकीदार की मौत पर प्रदर्शन करने वाले 15 लोगों पर मंगलवार को नाम जत FIR दर्ज की गई है। प्रदर्शनकरियों ने सोमवार को सी एसपी और टी आई तक से झूमा जझटकी की थी। राह चलतें लोगों से भी बदसलूकी की थी युवक को चप्पल से पीटा था। आरोपियों में दो पार्षद के पति भी शामिल है। बलवा उपद्रव शासकीय कार्य में बांध की धारा लगाई गई है। कुसमोदा निवासी गजानंद लोधी 45 बमोरी बुजुर्ग गांव में मुकेश राठौर की भूसा फैक्ट्री में चौकीदार थे। रविवार रात उनकी मौत हो गई। फैक्ट्री में मैनेजमेंट का कहना है कि, गजानंद ने फांसी लगा ली वहीं परिवार फैक्ट्री मलिक पर मारपीट का आरोप लग रहे हैं। 

रिलायंस मॉल के सामने भी परिजन एंबुलेंस से शव उतार कर सड़क पर बैठ गए
प्रदर्शन के दौरान बाइक सवार को चप्पल से पीटा प्रदर्शन के दौरान एक युवक बाइक से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन कर रही महिला ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी न्यायाधीश लिखी एक कर को पुलिस निकालने की कोशिश कर रही थी, तभी प्रदर्शनकारी गाड़ी के सामने आ गए गाड़ी पर हाथ पैर मार बीच में आई सी एसपी और टी आई के साथ अभद्रता की। 

पोस्टमार्टम के बाद फिर से सब रख कर बैठे प्रदर्शन के बीच परिजन का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने पहुंचा। कलेक्टर ने अपने ऑफिस में सिविल सर्जन को भी बुला लिया यहां घर वालों को आश्वासन दिया गया कि, पोस्टमार्टम डॉक्टर का पैनल करेगा। इसमें घर के भी पांच लोग शामिल रहेंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारी पीछे हटे पोस्टमार्टम के बाद जब सब घर ले जा रहा था तब कुछ लोगों ने रिलायंस मॉल के सामने एंबुलेंस को रोका शव को नीचे उतारकर सड़क पर रख दिया पुलिस ने फैक्ट्री मलिक पर दर्ज की FIR की कॉपी उन्हें लाकर दी तब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। 

SP बोले मांगे मानी फिर भी ऐसा किया मामले में पार्षद पति लालाराम लोधी पार्षद पति बहादुर लोधी सहित 15 लोगों पर कोतवाली में FiR दर्ज की गई है। उपद्रव बलवा शासकीय कार्य में बांदा लोक सेवक को शासकीय कार्य के दौरान धमकाना मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है। SP संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि, यह लोग कानून हाथ में लिए जिस चीज को संवैधानिक तरीके से किया जा सकता था। उसके लिए हम सहमत भी थे उनकी जो डिमांड थी। कमाई की डॉक्टर के पैनल से पीएम करने की वीडियोग्राफी करने की सब हमने मान ली थी इसके बाद भी इनके द्वारा ऐसा किया गया। 

परिजन बोले हमें देर से सूचना दी
परिजन का कहना है कि, फैक्ट्री के लोग गजानंद को जिला अस्पताल छोड़ आए  वहां शव मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। नाराज परिजन सोमवार को सुबह ही कैट थाने गए। इसके बाद कलेक्टर और एसपी ऑफिस भी पहुंचे। इस समय तक ऑफिस नहीं खुले थे ऐसे में सभी ने हनुमान चौराहा पर आकर बैठ गए। इनमें महिलाएं हुई थी सभी ने हनुमान चौराहे को जाम कर दिया उनकी मांग थी की फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। 

मौके पर CSP श्वेता गुप्ता कोतवाली टीआई अनुप भार्गव और ट्रैफिक TI अजय प्रताप सिंह कुशवाह पहुंचे बाद में ASP मान सिंह ठाकुर SDOP धरनावदा युवराज सिंह चौहान और SDOP गुना विवेक अष्टांना भी पहुंचे घर वालों की मांग पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ 306 में मामला दर्ज किया गया।