Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: बेमेतरा पुलिस की सख्त कार्रवाई जुआ-सट्टा प्रकरण में फरार आरोपी सुरज सोनी गिरफ्तार, 5,450 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Rupendra Sinha , Date: 01/01/2026 12:19:02 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Rupendra Sinha ,
  • Date:
  • 01/01/2026 12:19:02 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश

विस्तार

छत्तीसगढ़:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, जुआ, सट्टा, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।  इसी क्रम में 29 दिसम्बर 2025 को थाना बेरला स्टाफ को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम करेली पानी टंकी के पास नर्सरी में ग्राम देवादा का हरीश कुमार डेहरे द्वारा अंको पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख कर लोगों को सट्टा खेला रहा है। कि सुचना पर थाना बेरला एवं साइबर सेल पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी हरीश कुमार डेहरे से पुछताछ करने पर पता चला कि सुरज सोनी निवासी बेरला के कहने पर सट्टा-पट्टी लिखना। 

जिस पर थाना बेरला में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 01. हरीश कुमार डेहरे उम्र 28 वर्ष, निवासी देवादा, थाना बेरला, 02. सूरज सोनी निवासी बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 5,450/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी,पेन जप्त किया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।  प्रकरण में विवेचना के दौरान फरार आरोपी सुरज सोनी पिता स्व. भूखन लाल सोनी उम्र 51 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02 बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा को आज दिनांक 31.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक के.सी.दास, सउनि दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक दीनानाथ यादव, नोहर यादव, महिला प्रधान आर. पुनम ठाकुर, आरक्षक भावेश गोस्वामी, धनसाय मिरे, संदीप गायकवाड सहित थाना बेरला के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।