-
☰
राजस्थान: नागौर पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 06 टन बजरी से भरा ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त की
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
विस्तार
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री जयप्रकाश बेनिवाल वृताधिकारी वृत डेगाना के निकटतम सुपरविजन में श्री अशोक झाझडिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना थांवला मय टीम द्वारा लगातार अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान सरहद बाडीघाटी से एक अवैध बजरी से भरा हुआ ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त कर थाना परिसर में खडा करवाया जाकर माईनिंग विभाग को सूचना दी गई। दिनांक 30.12.2025 को श्री अशोक कुमार झाझडिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना थांवला मय टीम द्वारा दौराने गश्त कस्बा थांवला करता हुआ बाड़ीघाटी पहुंचे तो लूणी नदी क्षेत्र से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुये एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर आता दिखाई दिया, जिसको रोककर चैक किया गया तो ट्रोली में बजरी भरी हुई पायी गयी, बजरी के परिवहन बाबत ई-रवाना / परमिट मांगा गया तो नहीं होना बताया तथा लूणी नदी क्षेत्र से अवैध बजरी भरकर लेकर आना बताया जिस पर उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा ट्रैक्टर में करीब 06 टन अवैध बजरी भरी हुई को जब्त किया गया तथा माईनिंग विभाग को सूचना दी गयी। जप्त वाहन एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर मैसी फग्यूर्सन 241 डीआई चैसिस नं. MEA8D061 AS2579721 ईजन नं. S325.1P67171 है।
उत्तर प्रदेश: कवियों की मधुर प्रस्तुतियों के साथ नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी
उत्तराखंड: हाट कालिका मंदिर में नववर्ष पर भक्तों की उमड़ी भीड़, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश: गोल्डन फ्यूचर हाई स्कूल रानापूर में वार्षिकोत्सव और स्पोर्ट्स वीक धूमधाम से हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश: अब आयुर्वेद डॉक्टर करेंगे सर्जरी, नई गाइडलाइन तैयार
गुजरात: डांग के मालेगाम स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
Happy New Year News: नव वर्ष 2026 नए सवेरा की नई किरण के साथ शुभकामनाएं