-
☰
उत्तर प्रदेश: कवियों की मधुर प्रस्तुतियों के साथ नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुराने बीते वर्ष की याद और नए वर्ष की शुभकामना की मंगल बेला पर सुरेश गाफिल द्वारा अपने निज आवास पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन 31 दिसंबर को
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुराने बीते वर्ष की याद और नए वर्ष की शुभकामना की मंगल बेला पर सुरेश गाफिल द्वारा अपने निज आवास पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन 31 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे से आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता राधा कृष्ण सेवा स्थल समिति के पुजारी विजय शंकर मिश्र द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर के संभ्रांत सुभेद्र जायसवाल उपस्थित रहे जिनके बीच में बाहर से आई कवित्री विभा मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना के साथ काव्य गोष्ठी प्रारंभ किया तदोपरांत अपनी रचना उपस्थित लोगों को सुनाई प्यार दुख है न कोई बाधा है,प्यार बिन हर मनुष्य आधा है, नगर के वरिष्ठ कवि छांगुर प्रसाद मयंक ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया नव वर्ष सदा मंगलमय हो, जीवन सुखिया से भर जाए, सुख शांति और समृद्धि की, हर उषा वर्षा कर जाए, काव्य गोष्ठी के आयोजक सुरेश गाफिल ने आए हुए सम्भ्रांत नागरिकों, मित्रों को हार्दिक बधाई देते हुए अपनी रचनाएं पढ़ी।
आने वाले साल तुम्हारा अभिनंदन है, हम इतने हुए निहाल तुम्हारा अभिनंदन है,
काव्य गोष्ठी का संचालन कर रहे प्रख्यात कवि एवं रचनाकार नरसिंह साहसी ने अपनी रचना पढ़ी बेरम ठंड है इतनी, रहम तुम तो जरा खाओ, हालात न दूर रहने की, सनम तुम पास आ जाओ काव्य गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय कवि सुरेंद्र साहिल ने अपनी रचनाएं पढ़ी वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जय हिंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र जायसवाल एवं अध्यक्षता कर रहे विजय शंकर मिश्र ने श्रोताओं को आने वाला नव वर्ष की मंगल कामना की बधाई दी कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, महेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सोनकर, कृष्णाकुमार तिवारी सहित काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।
उत्तराखंड: हाट कालिका मंदिर में नववर्ष पर भक्तों की उमड़ी भीड़, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश: गोल्डन फ्यूचर हाई स्कूल रानापूर में वार्षिकोत्सव और स्पोर्ट्स वीक धूमधाम से हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश: अब आयुर्वेद डॉक्टर करेंगे सर्जरी, नई गाइडलाइन तैयार
गुजरात: डांग के मालेगाम स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
Happy New Year News: नव वर्ष 2026 नए सवेरा की नई किरण के साथ शुभकामनाएं