Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: डांग के मालेगाम स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary , Date: 01/01/2026 01:27:58 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Gheesaram Fuaji Choudhary ,
  • Date:
  • 01/01/2026 01:27:58 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात:  डांग जिले के पी.पी. स्वामीजी और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने वनवासी विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए, डांग के बच्चों के साथ विशेष समय बिताकर गांधीनगर में उनसे मु

विस्तार

गुजरात:  डांग जिले के पी.पी. स्वामीजी और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने वनवासी विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए, डांग के बच्चों के साथ विशेष समय बिताकर गांधीनगर में उनसे मुलाकात की। डांग जिले के मालेगाम स्कूल के शिक्षकों सहित 150 से अधिक विद्यार्थी अपने शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) के दौरान गांधीनगर आए थे। मुख्यमंत्री के साथ हुई यह सहज मुलाकात आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गई। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों से उन्हें पढ़ाई के लिए मिल रही आधुनिक सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। सांसद श्री गोविंदभाई ढोलकिया के ट्रस्ट के तहत संचालित 'प्रयोशा प्रतिष्ठान' द्वारा डांग जिले के मालेगाम में वनवासी विद्यार्थियों के सर्वांगीण शिक्षा और विकास के लिए सेवा का एक अनोखा यज्ञ चलाया जा रहा है। संस्थान की उपलब्धियां


प्रयोशा प्रतिष्ठान द्वारा वर्ष 2002 में शुरू किए गए संतोकबा ढोलकिया विद्यामंदिर में डांग जिले के 142 सुदूर गांवों के 400 से अधिक बच्चे इस आवासीय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष स्कूल का 1 विद्यार्थी IIT दिल्ली में और 2 विद्यार्थी IIT रुड़की व गोवा में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं। अब तक यहाँ से पढ़कर 182 इंजीनियर, 22 डॉक्टर, 36 शिक्षक और लगभग 65 विद्यार्थी पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का लाभ उठा चुके हैं। इन आंकड़ों और बच्चों की प्रगति को जानकर मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री जीतूभाई वघानी, संस्था के प्रमुख श्री पी.पी. स्वामी और स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।