Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा-विहार क्षेत्र में ठेका मजदूरों और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी, रेललाइन मार्ग व कार्यस्थल सुधार हेतु आश्वासन दिया

- Photo by : social media

ओडिशा  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 01/01/2026 12:48:00 pm Share:
  • ओडिशा
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 01/01/2026 12:48:00 pm
Share:

संक्षेप

ओडिशा: पुरी जिला अंतर्गत डेलांग में   सिपिआइ (एम.एल) सचिव अशोक कुमार प्रधान के द्वारा 31 दिसंबर अपराह्न को एक विशेष सभा कार्यक्रम का आयोजन हुआ । रेलवे संसदीय स्थायी समिति सदस्य त

विस्तार

ओडिशा: पुरी जिला अंतर्गत डेलांग में   सिपिआइ (एम.एल) सचिव अशोक कुमार प्रधान के द्वारा 31 दिसंबर अपराह्न को एक विशेष सभा कार्यक्रम का आयोजन हुआ । रेलवे संसदीय स्थायी समिति सदस्य तथा आरा,विहार लोकसभा चुनाव क्षेत्र की सांसद मान्यवर सुदामा प्रसाद इसमें मुख्य अतिथी रहे । इस सभा में अशोक कुमार प्रधान ने अध्यक्षता की । अन्य अतिथीयों में सिपिआइ (एम.एल) की राज्य सचिव युधिष्ठिर महापात्र और एआइसिटियु जिला सचिव सत्यमन्यु प्रधान इस सभा में उपस्थित रहे । इस अवसर पर इष्टकोष्ट रेल्वे खोर्धारोड डिवीजन की सफाई और सिंचाई कार्य करनेवाले वर्कर्स युनियन की एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्या को लेकर सांसद को भेंट किए । ओरियंटल सिक्योरिटीज सर्विस नाम की एक तृतीय पक्ष सेवा प्रदाता के अधीन में रहकर 3 मार्च 2017 से खोर्धारोड डिवीजन में सफाई और सिंचाई कार्य के दौरान सत्रह सालों से जूझते अपनी समस्या सांसद को वताते हुए अपनी मांग को लेकर ठेका मजदूरों के सिटिएस संघ की एक प्रतिनिधिमंडल  सांसद को आवेदनपत्र सौंपे । 

उस प्रतिनिधिमंडल में सिटिएस की अध्यक्ष गोवर्धन प्रधान,कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर जालि,उपाध्यक्ष गोविंद चंद्र खटोई,सचिव हरेकृष्ण चंपत्ति एवं अभय कुमार राउतराय,सह सचिव विपिन वेहेरा और लेखापाल दोलगोविंद पृष्टि सामिल रहे । अन्य एक घटनाक्रम में रेललाइन की दुसरी ओर स्थित श्मशान व खेत को आने-जाने के लिए खोर्धारोड-पुरी रेलमार्ग में कणास रोड और डेलांग रेलष्टेसन के मध्य रेललाइन के नीचे एक रास्ता निर्माण की प्रस्ताव लेकर गुआचौका और रामचंद्रपुर गांव की लोगों ने सांसद को एक निवेदन पत्र दिये । सांसद सुदामा प्रसाद ने सवकी मांग गौर से सुने और हर तरह की मदद करने को आश्वासन दिया । ठेका श्रमिक और गुआचौका व रामचंद्रपुर ग्रामवासियों की मांग को लेकर रेलवे संसदीय स्थायी समिति की सांसद सदस्य तक पहुचाने में अशोक कुमार प्रधान के इस प्रयास काफी सराहनीय रहा ।