-
☰
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में यातायात जागरूकता रथ को SSP ने दिखाई हरी झंडी
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से आज यातायात जागरूकता रथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री
विस्तार
छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से आज यातायात जागरूकता रथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा यातायात संकेतों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। मीडिया बंधुओं की सक्रिय सहभागिता से यातायात जागरूकता अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा और संदेश अधिक प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भी यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न मार्गों, चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, डीएसपी (मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती शशिकला उईके, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, श्रमजीवी पत्रकार संघ, सिटी प्रेस क्लब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट यूनियन जिलाध्यक्ष ,इकाई बेमेतरा के पत्रकार बंधु एवं मुख्यलिपिक उनि (अ) हरिओम विश्वकर्मा, स्टेनो संतोष सोनवानी सहित थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, लेखराम ठाकुर, रोशन लाल टोन्डे, उप निरीक्षक राकेश साहू, राजकुमार साहू, भुनेश्वर यादव, अलील चंद, द्वारिका प्रसाद देशलहरे, डी.एल. सोना, ओंकार प्रसाद साहू, यशवंत जंघेल, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, रघुवीर सिंह, कृष्ण कुमार क्षत्री, विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक बालमती, आरक्षक वासुदेव साहू पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: नगर पालिका के टाइपिस्ट ₹87,500 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अधिशासी अधिकारी नामजद
बिहार: दिलावलपुर में प्रशासनिक संरक्षण में अवैध खनन, सवाल पूछने पर पत्रकारों को धमकी
दिल्ली: कृष्णा चौधरी और रोहन खोब्रागडे ने स्कूल ऑफ स्कॉलर्स धामणगांव का किया नाम रोशन
मध्य प्रदेश: दमोह में बसपा कार्यकर्ता मीटिंग सम्पन्न, भोपाल जनसभा में शामिल होने का संकल्प
उत्तर प्रदेश: समाजवादी झंडे में विजय सिंह गोंड़ को अंतिम विदाई, जन सैलाब उमड़ा
उत्तर प्रदेश: समाजवादी झंडे में विजय सिंह गोंड़ को अंतिम विदाई, जन सैलाब उमड़ा