Contact for Advertisement 9650503773


दिल्ली: कृष्णा चौधरी और रोहन खोब्रागडे ने स्कूल ऑफ स्कॉलर्स धामणगांव का किया नाम रोशन

- Photo by : social media

दिल्ली  Published by: Sachin Ashokrao Moon , Date: 10/01/2026 10:44:07 am Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Sachin Ashokrao Moon ,
  • Date:
  • 10/01/2026 10:44:07 am
Share:

संक्षेप

दिल्ली: दिल्ली में आयोजित 13वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, धामणगांव रेल्वे के विद्यार्थियों कृष्णा सचिन चौधरी एवं रोहन राजेश खोब्रागडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

विस्तार

दिल्ली: दिल्ली में आयोजित 13वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, धामणगांव रेल्वे के विद्यार्थियों कृष्णा सचिन चौधरी एवं रोहन राजेश खोब्रागडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने कुमिते स्पर्धा में पदक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। कृष्णा सचिन चौधरी ने रजत पदक, जबकि रोहन राजेश खोब्रागडे ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय की प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि की। प्रतियोगिता में देश-विदेश के अनेक कराटे खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था।

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्या प्राचिती धर्माधिकारी ने दोनों विजयी विद्यार्थियों, कराटे   प्रशिक्षक सचिन मुन के मार्गदर्शन में इन छात्रों के साथ, क्रीड़ा शिक्षक नितिन जाधव एवं प्रतीक्षा उईके तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रितेश जुनवड़े, समस्त शिक्षकवृंद एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की ओर से बताया गया कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास का परिणाम है। यह उपलब्धि स्कूल ऑफ स्कॉलर्स धामणगांव रेल्वे के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।