Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कोटपूतली कॉलेज की छात्राओं ने 78वें सेना दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया भ्रमण 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 10/01/2026 01:42:25 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 10/01/2026 01:42:25 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपूतली स्थानीय हंस कॉलेज में शुक्रवार को एडीएम ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन में छात्राओं के मातृ शक्ति भ्रमण दल को गुलाबी नगरी जयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रही 78 वीं सेना दिवस परेड 2026 के पूर्वाभ्यास के परेड स्थल को देखने के लिये रवाना किया गया।

विस्तार

राजस्थान: कोटपूतली स्थानीय हंस कॉलेज में शुक्रवार को एडीएम ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन में छात्राओं के मातृ शक्ति भ्रमण दल को गुलाबी नगरी जयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रही 78 वीं सेना दिवस परेड 2026 के पूर्वाभ्यास के परेड स्थल को देखने के लिये रवाना किया गया। शैक्षणिक भ्रमण को जाने वाली छात्राओं की बस को निदेशक उमेश बसंल, एसीबीओ पूरण कसाना, प्राचार्य डॉ. एस.के. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जगतपुरा स्थित महल रोड़ पर चल रही इस भव्य रिहर्सल को देखने के लिये कॉलेज की सैकड़ों छात्रायें सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गई। मातृ शक्ति दिवस के अवसर पर सेना की विभिन्न टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया, तो पूरा ईलाका भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों से गूंज उठा।

निदेशक उमेश बसंल ने छात्राओं को सेना दिवस पर चलने वाले कार्यक्रमों के महत्त्व के बारे में बताया तथा राष्ट्र भक्ति को जागृत करने के लिये प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. एस.के. शर्मा ने भी सेना परेड दिवस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने देश के लिये सेना के बलिदान एवं देश की सुरक्षा करने में सेना के महत्त्व के बारे में बताया। ऐसे कार्यक्रमों को देखने से छात्राओं में देश सेवा के प्रति तत्पर रहने के लिये प्रेरित किया। हंस लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेमप्रकाश यादव एवं हंस बी.एड़. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार यादव ने भी छात्राओं में राष्ट्र भक्ति की भावना उत्पन्न करने के लिये सम्बोधित किया। छात्राओं के यात्रा दल के साथ एनसीसी एएनओ विजय सिंह, इन्दुबाला यादव, मधु जांगिड़, प्रिया गुर्जर, ममता यादव, मंजू कुमारी आदि मौजूद रहे।