-
☰
उत्तराखंड: वार्ड-4 में शिविर लाइन की मांग को लेकर EMs कंपनी का हुआ घेराव
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: विकास नगर आज वार्ड नंबर 4 के निवासियों ने शिविर लाइन डालने की मांग को लेकर EMs कंपनी का घेराव किया, जिसका नेतृत्व वार्ड मेंबर लवलेश शर्मा ने किया।
विस्तार
उत्तराखंड: विकास नगर आज वार्ड नंबर 4 के निवासियों ने शिविर लाइन डालने की मांग को लेकर EMs कंपनी का घेराव किया, जिसका नेतृत्व वार्ड मेंबर लवलेश शर्मा ने किया। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक वार्ड 4 में शिविर लाइन नहीं डाला गया है, जबकि पूरे क्षेत्र में शिविर लाइन डल चुके हैं, जिससे आम जन मानस में आक्रोश है। उन्होंने कहाकि 15 जनवरी तक समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। तत्पश्चात समस्या का समाधान न होने पर Ems कंपनी के में गेट पर तालाबंदी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड केपी सिंह का कहना है कि जिस कंपनी ने ड्राइंग मैप तैयार किया है,उस नक्शे में वार्ड 4 के क्षेत्र को नहीं दर्शाया है, जिससे कुछ टेक्निकल समस्या होने के कारण अभी तक शिविर लाइन नहीं डल पाया। आज वार्ड प्रतिनिधि एवं वहां के निवासियों के साथ वार्ता हुई है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड के समस्त निवासी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: विशेष मतदाता पुनरीक्षण, दावा–आपत्ति 6 फरवरी तक, अंतिम सूची 6 मार्च को
बिहार: आरपीएस कॉन्वेंट स्कूल नवादा में विज्ञान मेला का उद्घाटन
हरियाणा: सिहमा गोवंश उपचार शाला में मकर संक्रांति पर गायों के लिए आयोजित किया सवामणी
मध्य प्रदेश: शासकीय महाविद्यालय पोरसा में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान आयोजित
उत्तर प्रदेश: दरियाबाद स्टेशन पर वंदे भारत की चपेट में आने से युवती की मौत