Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: वार्ड-4 में शिविर लाइन की मांग को लेकर EMs कंपनी का हुआ घेराव

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Rudra Bahadur , Date: 10/01/2026 03:34:17 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Rudra Bahadur ,
  • Date:
  • 10/01/2026 03:34:17 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: विकास नगर आज वार्ड नंबर 4 के निवासियों ने शिविर लाइन डालने की मांग को लेकर EMs कंपनी का घेराव किया, जिसका नेतृत्व वार्ड मेंबर लवलेश शर्मा ने किया।

विस्तार

उत्तराखंड: विकास नगर आज वार्ड नंबर 4 के निवासियों ने शिविर लाइन डालने की मांग को लेकर EMs कंपनी का घेराव किया, जिसका नेतृत्व वार्ड मेंबर लवलेश शर्मा ने किया। उन्होंने  मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक वार्ड 4 में शिविर लाइन नहीं डाला गया है, जबकि पूरे क्षेत्र में शिविर लाइन डल चुके हैं, जिससे आम जन मानस में  आक्रोश है। उन्होंने कहाकि 15 जनवरी तक समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। तत्पश्चात समस्या का समाधान न होने पर  Ems कंपनी के में गेट पर तालाबंदी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड केपी सिंह का कहना है कि जिस कंपनी ने ड्राइंग मैप तैयार किया है,उस नक्शे में वार्ड 4 के क्षेत्र को नहीं दर्शाया है, जिससे कुछ टेक्निकल समस्या होने के कारण अभी तक  शिविर लाइन नहीं डल पाया। आज वार्ड प्रतिनिधि एवं वहां के निवासियों के साथ वार्ता हुई है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड के समस्त निवासी मौजूद रहे।