-
☰
राजस्थान: चोरों ने ई-मित्र दुकान से 70 हजार रुपय की करी चोरी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम चौकी गोरधनपुरा के राजनौता रोड़ पर गुरूवार 08 व शुक्रवार 09 जनवरी की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा एक ई-मित्र व मनी ट्रांसफर की दुकान के ताले तोड़कर 70 हजार रूपयों की नकदी पार कर ले जाने का मामला सामने आया है।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम चौकी गोरधनपुरा के राजनौता रोड़ पर गुरूवार 08 व शुक्रवार 09 जनवरी की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा एक ई-मित्र व मनी ट्रांसफर की दुकान के ताले तोड़कर 70 हजार रूपयों की नकदी पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार अल सुबह, जैसे ही ग्रामीणों को घटनाक्रम का पता चला तो गुस्सायें ग्रामीणों ने राजनौता रोड़ को जाम कर प्रदर्शन कर दिया। मौके पर पहुंची सरूण्ड थाना पुलिस ने ग्रामीणों से समझाईश कर मामला शांत किया। इस सम्बंध में पीड़ित निरंजन (32) पुत्र बलवीर यादव निवासी ग्राम दादुका ने सरूण्ड थाने में दर्ज करवाया कि उसने राजनौता रोड़ पर यादव ई- मित्र व मनी ट्रांसफर के नाम से दुकान कर रखी हैं। गुरूवार 08 जनवरी की रात्रि को वह रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर घर गया था। शुक्रवार 09 जनवरी को अल सुबह फोन पर सूचना मिली कि उसकी दुकान के ताले टुटे हुये हैं एवं शटर आधा खुला हुआ हैं, इस पर वह जब मौके पर पहुंचा तो दुकान के ताले टुटे हुये थे। जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा तुरन्त सरूण्ड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पीड़ित के अनुसार घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अन्जाम दिया गया था। दुकान में मनी ट्रांसफर के लिये रखी करीब 70 हजार रूपयों की नकदी चुराई गई थी। साथ ही कुछ दस्तावेज भी चोरी कर ले गये थे एवं दुकान में तोड़फोड़ कर भारी नुकसान भी किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश: विशेष मतदाता पुनरीक्षण, दावा–आपत्ति 6 फरवरी तक, अंतिम सूची 6 मार्च को
बिहार: आरपीएस कॉन्वेंट स्कूल नवादा में विज्ञान मेला का उद्घाटन
हरियाणा: सिहमा गोवंश उपचार शाला में मकर संक्रांति पर गायों के लिए आयोजित किया सवामणी
मध्य प्रदेश: शासकीय महाविद्यालय पोरसा में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान आयोजित
उत्तर प्रदेश: दरियाबाद स्टेशन पर वंदे भारत की चपेट में आने से युवती की मौत