Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: गरीब ठेलेवालों से वसूली, GRP-RPF पर गंभीर आरोप

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार  Published by: Sajid Hossain , Date: 10/01/2026 03:40:15 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sajid Hossain ,
  • Date:
  • 10/01/2026 03:40:15 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: यह है कि एक तरफ हमारे बिहार सरकार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी और विजय कुमार सिन्हा जी चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे हैं कि बिहार से माफिया और गुंडागर्दी खत्म कर देंगे और दुसरे

विस्तार

बिहार: यह है कि एक तरफ हमारे बिहार सरकार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी और विजय कुमार सिन्हा जी चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे हैं कि बिहार से माफिया और गुंडागर्दी खत्म कर देंगे और दुसरे पुलिस वाले खुद ही गुंडागर्दी कर रहा है,हम बात कर रहे हैं, अपने नवादा जिला रेलवे स्टेशन का जो GRP, और RPF वाले गरीब आदमियों से एक ठेला पर बेचने ,चाय ,बेदाम सब्जी, अन्य से 100,50,30 रुपए वसूले जा रहे हैं यह खुलेआम जा रहा है, नवादा रेलवे स्टेशन के आस-पास भी जो कि रेलवे के हद में नहीं आता वहॉं से भी GRP और RPF आम गुंडे को रखकर पैसा वसूली करवा रहे हैं, एक गरीब आदमी अपना घर बीबी बच्चे को पालेगा कि इन गुंडे को जेब भरेगा , इस विषय का जॉंच करवाया जाए 100,/सही निकलेगा, और यह कार्य किसी सीआईडी वाले को दिया जाए  ,नवादा रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी बंद करवाया जाए, और सख्त सख्त कानून करवाया जाए 

राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वॉलंटियर भाजपा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, बिहार  भारतीय जनता पार्टी  अनूसुचित जाति मोर्चा  प्रदेश क्षैत्रिय प्रभारी नवादा बिहार  मैं एक सनातनी हिन्दू हुं, गरीबों का हमदर्द हूं बिहार से गुंडागर्दी खत्म करवाने में गरीबों का साथ दें मैं बिहार सरकार और अपने जिला के सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी से मांग करता हूं के अति शीघ्र इसपर कार्रवाई करते हुए इन गरीबों को सुरक्षा प्रदान करें ताकि एक निचले पायदान के लोगों को भी यह एहसास हो कि बिहार में क़ानून का राज़ है।