Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: हजारीबाग चौबे बाजार में स्व.जयदेव चौधरी की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब

- Photo by : social media

झारखण्ड  Published by: Vishnu Kumar Barnwal , Date: 10/01/2026 12:46:22 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Vishnu Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 10/01/2026 12:46:22 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: हजारीबाग जिले के चौबे बाजार टांड़ में चौबे पंचायत के पूर्व मुखिया एवं प्रखर आंदोलनकारी स्वर्गीय जयदेव चौधरी की चौथी पुण्यतिथि 09 जनवरी 2025 को श्रद्धा, सम्मान और जनसहभागिता के साथ मनाई गई।

विस्तार

झारखण्ड: हजारीबाग जिले के चौबे बाजार टांड़ में चौबे पंचायत के पूर्व मुखिया एवं प्रखर आंदोलनकारी स्वर्गीय जयदेव चौधरी की चौथी पुण्यतिथि 09 जनवरी 2025 को श्रद्धा, सम्मान और जनसहभागिता के साथ मनाई गई। मंच का संचालन कामरेड राम प्रसाद राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आंदोलनकारियों की बड़ी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया और स्व. जयदेव चौधरी के संघर्षपूर्ण जीवन को स्मरण करने का अवसर बना। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. जयदेव चौधरी की प्रतिमा स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित आंदोलनकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने एक-एक कर स्व. जयदेव चौधरी के सामाजिक योगदान, जनआंदोलनों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि स्व. जयदेव चौधरी हमेशा आम जनता के हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहे। रेल का चक्का जाम कर जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाना हो, पुलिस-प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हो, या फिर चलकुशा थाना एवं प्रखंड गठन की मांग—हर आंदोलन में उनकी अग्रणी भूमिका रही। चौबे रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भी उन्होंने लगातार संघर्ष किया, जिसका असर आज भी क्षेत्र में महसूस किया जाता है। सभा में चलकुशा मुखिया श्री अकलेश्वर सिंह, पूर्व प्रमुख पति केदार यादव, प्रमुख पति दीपक चौधरी, मुखिया अंशु चौधरी, किशोरी पांडेय, केदार मंडल (सरिया), पंचायत समिति सदस्य उदित राम, त्रिवेणी चौधरी, महादेव चौधरी, राम प्रसाद राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने स्व. जयदेव चौधरी के विचारों को आगे बढ़ाने और क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी, चलकुशा श्री सूर्यकांत कुमार, बरकट्ठा के पूर्व विधायक एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री जानकी यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने पुष्प अर्पित कर स्व. जयदेव चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके संघर्ष को जनआंदोलन की मिसाल बताया। इसके साथ ही माले नेता सह बगोदर के पूर्व विधायक श्री विनोद सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि स्व. जयदेव चौधरी जैसे आंदोलनकारी जननेता समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वक्ताओं ने चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल करने अथवा सरिया को जिला घोषित किए जाने की स्थिति में चलकुशा प्रखंड को सरिया जिले में शामिल करने की मांग को दोहराया। साथ ही चौबे स्टेशन स्थित कमला फाटक पर रेलवे प्रशासन से ओवरब्रिज निर्माण की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई, ताकि आम लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। अंत में उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को भावपूर्ण एवं सफल बताते हुए कहा कि यह अवसर क्षेत्रवासियों के लिए गौरवमयी रहा और स्व. जयदेव चौधरी के संघर्षों को सदैव याद रखा जाएगा।