-
☰
मध्य प्रदेश: शासकीय महाविद्यालय पोरसा में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान आयोजित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री फूल सिंह डंडोतिया ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। ग्राम धनेटा क्षेत्र के BLO प्रभारी श्री अनूप मिश्रा के सहयोग से कार्यक्रम के प्रभारी श्री सूर्यकांत बरुआ केB
विस्तार
मध्य प्रदेश: इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री फूल सिंह डंडोतिया ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। ग्राम धनेटा क्षेत्र के BLO प्रभारी श्री अनूप मिश्रा के सहयोग से कार्यक्रम के प्रभारी श्री सूर्यकांत बरुआ के संचालन में महाविद्यालय परिसर में दोनों दिन विशेष कैंप लगाकर नवीन मतदाताओं को फॉर्म 6 प्रदान किए गए एवं उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया। डॉ भूमिका कौशल ने फार्म 6 को भरवाने में छात्र-छात्राओं का सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण डॉ मृगेंद्र सिंह तोमर, डॉ धर्मेंद्र सिकरवार , डॉ संतोष दुबे, डॉ यशपाल नरवरिया, डॉ मनेंद्र कनेरिया, डॉ बृजेश छारी, डॉ प्रिया यादव, डॉ बृजमोहन सक्सेना, डॉ सुरेश दादोरिया, डॉ रामबाबू दिनकर, श्री राम रतन श्री दिलीप एवं संस्था के समस्त कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: विशेष मतदाता पुनरीक्षण, दावा–आपत्ति 6 फरवरी तक, अंतिम सूची 6 मार्च को
बिहार: आरपीएस कॉन्वेंट स्कूल नवादा में विज्ञान मेला का उद्घाटन
हरियाणा: सिहमा गोवंश उपचार शाला में मकर संक्रांति पर गायों के लिए आयोजित किया सवामणी
उत्तर प्रदेश: दरियाबाद स्टेशन पर वंदे भारत की चपेट में आने से युवती की मौत