-
☰
क्रिकेटर मुशीर खान हुए सडक हादसे मे घायल
- Photo by : Social media
संक्षेप
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। मुशीर अपने पिता के साथ लखनऊ आते वक़्त पलटी फोर्टनेर मुशीर खान के गर्दन में चोट लगी मेदांता में एडमिट
विस्तार
हादसे के बाद क्रिकेटर मुशीर का नाम छिपाया यूपीडा के अधिकारी ने NCR Samachar को बताया कि फॉर्च्यूनर में 5 लोग सवार थे, सभी को हल्की चोट लगी थी अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा हैं कि कार नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह पता नही चल पाया हैं , लेकिन बताया जा रहा हैं कि उनकी कार चार-पांच बार पलट गई। एक्सीडेंट का कारण अभी पता नहीं चल सका लेकिन BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में आगे का इलाज होगा