-
☰
Delhi Schools closed: 9 से 18 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद, बढ़ते प्रदूषण के कारण केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला
9 से 18 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद - Photo by : Social Media
संक्षेप
नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में समय से पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूल बंद रखने की घोषणा जारी की हैं।
विस्तार
नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में समय से पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूल बंद रखने की घोषणा जारी की हैं। फ़िलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण सबसे खतरनाक स्तर पर है। राष्ट्रीय राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में राहत के कोई भी आसार नज़र नहीं आ रहे है। दिवाली के अवसर पर राजधानी में स्थिति और बिगड़ने की उम्मीद की जा रही है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण 9 से 18 नवंबर तक सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का एलान कर दिया गया है। बुधवार को दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया। निर्देश में बताया गया कि बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर के मद्देनज़र राजधानी में शीतकालीन अवकाश को पहले करने का फैसला लिया गया है। इस बीच सभी स्कूल पूर्णतः बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल 9 से 18 नवंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक भी घर पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बचे हुए दिनों के सम्बन्ध में फैसला उचित समय पर लिया जाएगा। हालाँकि, पूरी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ख़राब होने की वजह से 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। प्राइवेट स्कूल उलझन में दिल्ली सरकार के फैसले के बाद से प्राइवेट स्कूल 10वीं व 12वीं की कक्षाओं को लेकर उलझन में हैं। कुछ स्कूलों में अभी प्री बोर्ड के एग्जाम चालू हैं, तो वहीं कुछ में यह एग्जाम दिवाली के ठीक बाद शुरू होने वाले हैं। ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि स्कूल बोर्ड कक्षाओं के लिए बीच का रास्ता निकाल सकते हैं। बोर्ड की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास का तरीका अपनाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन