-
☰
Hanuman Jayanti Procession Ban in Delhi: हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक
जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक - Photo by : Social Media
संक्षेप
बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस से 6 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति भी मांगी। पुलिस के अनुसार 2 ग्रुपों द्वारा जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजकों को अनुमति देने से मना कर दिया।
विस्तार
दिल्ली के साथ साथ देश के कई अन्य राज्यों से 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई, जिसको देखते हुए आने वाली तारीख 6 अप्रैल को हनुमान जयंती से पहले ही दिल्ली पुलिस अपने अलर्ट मोड पर है। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है। बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस से 6 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति भी मांगी। पुलिस के अनुसार 2 ग्रुपों द्वारा जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजकों को अनुमति देने से मना कर दिया। दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रामनवमी पर हुई थी जहांगीरपुरी में हिंसा
दिल्ली पुलिस ने आने वाले पर्व हनुमान जयंती के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। जहाँगीर पूरी क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिटरी फ़ोर्स के जवान इस वक्त पेट्रोलिंग पर है। इतना ही नहीं, बाइक से भी पेट्रोलिंग की जा रही है। जहांगीरपुरी इलाके के लिए पुलिस पहले से बहुत ही ज्यादा सतर्क है। बीते साल हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे। इसके पहले जहांगीरपुरी में रामनवमी शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी, लेकिन फिर भी जुलूस निकाला गया था।
पिछले महीने देश भर में 30 मार्च को रामनवमी मनाई गई थी। जिस दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई थी। 30 मार्च को ही गुजरात के वडोदरा में फतेहपुरा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया था। इसके अलावा बंगाल के हावड़ा में भी रामनवमी पर हिंसा की खबरें सामने आई।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन