-
☰
Delhi News: क्या आपने 24 कैरट गोल्ड वाला ऑमलेट खाया है?
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
दिल्ली: अंडे की इस यूनिक डिश को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिकंदर आमलेट वाले ने ईजाद बनाया है। सिकंदर ऑमलेट की दुकान लगभग 65 साल पुरानी है।
विस्तार
दिल्ली: अंडे की इस यूनिक डिश को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिकंदर आमलेट वाले ने ईजाद बनाया है। सिकंदर ऑमलेट की दुकान लगभग 65 साल पुरानी है। जो एग लवर्स बीच चावड़ी बाजार के सबसे लोकप्रिय हैंगआउट में से एकमात्र जगह है। आपने खाया होगा आमतौर पर इसे बनाने के लिए प्याज, नमक और कुछ मसालों का इस्तेमाल होता है। लेकिन आजकल फ्यूजन के नाम पर वेंडर ऑमलेट के साथ अब तरह-तरह के प्रयोग करने लग जाते हैं। ऑमलेट की ऐसी ही एक डिश इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है, जिसे देखकर नेटिजन्स चौक चुके है। हैरानी , क्योंकि ये कोई ऐसा-वैसा ऑमलेट नहीं, बल्कि सोने से तैयार किया जाता है। ऑमलेट है, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा होगा।
उत्तर प्रदेश: फ़िरोज़ाबाद महोत्सव में जमा कुमार विश्वास के आवास का जादू
मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार जलपरी का प्रदर्शन, सैलानियों की उमड़ी भीड़
Social Media: कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच हुयी बहस,
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ पट्टी तहसील में धूमधाम से तैयार हो रहा तीन दिवसीय मदाफरपुर मेला
उत्तर प्रदेश: यूपी में 76वां जिला बनेगा महाकुंभ मेला क्षेत्र
गुजरात: राकेश महेंद्र कुमार सैनी – भारत के स्टंटमैन का अद्भुत प्रदर्शन