Contact for Advertisement 9650503773


Delhi News: क्या आपने 24 कैरट गोल्ड वाला ऑमलेट खाया है?

- Photo by : SOCIAL MEDIA

दिल्ली  Published by: Kunal , Date: 26/10/2024 11:54:59 am Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Kunal ,
  • Date:
  • 26/10/2024 11:54:59 am
Share:

संक्षेप

दिल्ली: अंडे की इस यूनिक डिश को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिकंदर आमलेट वाले ने ईजाद बनाया है।  सिकंदर ऑमलेट की दुकान लगभग 65 साल पुरानी है।

विस्तार

दिल्ली: अंडे की इस यूनिक डिश को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिकंदर आमलेट वाले ने ईजाद बनाया है।  सिकंदर ऑमलेट की दुकान लगभग 65 साल पुरानी है। जो एग लवर्स बीच चावड़ी बाजार के सबसे लोकप्रिय हैंगआउट में से एकमात्र जगह है। आपने खाया होगा आमतौर पर इसे बनाने के लिए प्याज, नमक और कुछ मसालों का इस्तेमाल होता है। लेकिन आजकल फ्यूजन के नाम पर वेंडर ऑमलेट के साथ अब तरह-तरह के प्रयोग करने लग जाते हैं। ऑमलेट की ऐसी ही एक डिश इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है, जिसे देखकर नेटिजन्स चौक चुके है। हैरानी , क्योंकि ये कोई ऐसा-वैसा ऑमलेट नहीं, बल्कि सोने से तैयार किया जाता है। ऑमलेट है, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा होगा।