Contact for Advertisement 9650503773


अनूप शहर में जलस्तर बढ़ने से गंगा में समाई हजारों बीघा फसल, 2000 किसानों की फसल जलभराव से हुई बर्बाद

जलस्तर बढ़ने से गंगा में समाई हजारों बीघा फसल - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश अनूप शहर  Published by: Ravindra Kumar Singh , Date: 23/08/2022 12:35:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश अनूप शहर
  • Published by: Ravindra Kumar Singh ,
  • Date:
  • 23/08/2022 12:35:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश के अनूप शहर में जलस्तर बढ़ने से गंगा में समाई हजारों बीघा फसल पहाड़ों पर भारी बरसात और बादल फटने की घटनाओं से मैदानी इलाकों में नदियाँ उफान पर है

विस्तार

उत्तर प्रदेश के अनूप शहर में जलस्तर बढ़ने से गंगा में समाई हजारों बीघा फसल पहाड़ों पर भारी बरसात और बादल फटने की घटनाओं से मैदानी इलाकों में नदियाँ उफान पर है जनपद में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बिजनौर बैराज से गंगा में 200000 क्यसेक जल छोड़ जाने से जनपद में गंगा किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। आहार बुगरासी अनूप शहर नरोरा रामघाट राज घाट क्षेत्र में करीब 2000 किसानों की फसल जलभराव से बर्बाद हो रही है। 

गंगा का जलस्तर बढ़ने से खेतों में पानी आने का खतरा बना रहता है इस बार इन पर यह आफत पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश और बादल फटने के बाद  हरिद्वार और बिजनौर के रास्ते तेजी से बढ़ रही है जनपद में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है इससे आसपास के गांव में किसानों के खेतों तक पानी पहुंच गया है। सड़क धसी सैकड़ों गांव का टूटा संपर्क बुलंदशहर बुगरासी क्षेत्र को अमरोहा संभल व मुरादाबाद जनपद से जोड़ने वाला भगवानपुर पुल संपर्क मार्ग टूट गया है। 

पुल से जुड़ी सड़क गंगा के कटान के चलते जमींदोज हो गई इससे दोनों तरफ के करीब 80 गांव का संपर्क टूट गया है बाढ़ के चलते सड़क जल्दी बनती नजर नहीं आ रही है बुगरासी क्षेत्र के गांव भगवानपुर से गंगा होकर निकलती है और इस गंगा के ऊपर पक्का पुल बना हुआ है। बता दे कि इस पुल के बनने के बाद बुगरासी क्षेत्र जनपद अमरोहा संभल और मुरादाबाद से सीधा जुड़ गया पुल बनाने से दोनों तरफ से तकरीबन 80 गांव जुड़ेऔर आना-जाना शुरू होते ही कारोबार बढ़ गए को पुल जोड़ने वाली सड़क रविवार को अचानक जमींदोज हो गई। 

वर्तमान में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है जलस्तर बढ़ने से पुल से जुड़ी सड़क के नीचे की एमपी कटनी शुरू हो गई इससे पुल के दोनों और का रास्ता बंद हो गया रास्ता बाधित होने से दोनों तरफ के तकरीबन 80 गांव का संपर्क टूट गया है पुल पार पतई सिरसा महारपुर जेब्रा शाहबाजपुर जहतोली गंगानगर के तकरीबन चालीसगांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया है जल स्तर के बड़ा होने के कारण अभी जल्दी सड़क बनती भी नजर नहीं आ रही है।