Contact for Advertisement 9650503773


धानी ब्लाक के ग्राम सभा रामपुर में चक मार्ग की जमीन पर फर्जी भुगतान कराया लिया गया है 
 

धन अर्जित करने के प्रायस - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश   Published by: admin , Date: 24/09/2022 05:47:57 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 24/09/2022 05:47:57 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले के धानी ब्लाक के सरकार जहा गांव में विकास के लिए अनेक योजनाओं को संचालित कर गांव स्तर को सुधारना चाह रही हैं, वहीं  गांव के जिम्मेदार सरकारी धन का फर्जी उपयोग दिखाकर अपने व्यक्तिगत लाभ में धन अर्जित करने के प्रायस में लगे हैं।

विस्तार

वीरेन्द्र सिंह यादव / एनसीआर समाचार 

उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले के धानी ब्लाक के सरकार जहा गांव में विकास के लिए अनेक योजनाओं को संचालित कर गांव स्तर को सुधारना चाह रही हैं, वहीं  गांव के जिम्मेदार सरकारी धन का फर्जी उपयोग दिखाकर अपने व्यक्तिगत लाभ में धन अर्जित करने के प्रायस में लगे हैं। जिसका उदाहरण ग्राम सभा के टोला गुलरिहा में कुछ माह पहले चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराया गया था। 

वह ग्राम सभा रामपुर के प्रधान द्वारा कराया गया जो गलत है। जबकि वह चक मार्ग कानापार के ग्राम सभा गुलरिहा में स्थित है और ग्रामीणों के अनुसार उक्त चक मार्ग पर पहले कानापार के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में कार्य कराया जा चुका हैं। उक्त बात की शिकायत कानापार निवासी वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस 16 जुलाई, 3 सितंबर,17 सितंबर को किया गया। 

शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उक्त चक मार्ग पर जो कार्य ग्राम प्रधान रामपुर द्वारा कराया गया है वह गलत है। क्योंकि वह चक मार्ग कानापार ग्राम सभा अंतर्गत टोला गुलरिहा में आता है। शिकायतकर्ता ने हल्का लेखपाल शैलेंद्र सहानी की रिर्पोट की प्रति देते हुए बताया कि लेखपाल ने स्पष्टसेलिखा हैं कि चक मार्ग 57 रकबा 0.012 हेक्टे 0 ग्रामसभा कानापार के गुलरिहा रिगौली मे स्थित है। 

चक मार्ग पर मिट्टी पाटकर कार्य कराया गया है। एवम कानूनगो भी अपने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि ग्राम सभा कानापार के गुलरिहा रिगौली में स्थित हैं। जोकि ग्राम सभा रामपुर में सिर्फ घोंघी नाला स्थित हैं वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि चक मार्ग रामपुर ग्राम सभा नही है जो कि ग्राम प्रधान रामपुर के ग्राम प्रधान मिट्टी का कार्य कराए हैं यह सत्य है वहीं बता पाएंगे। इसके पहले कानापर के पूर्व प्रधान कार्य कराया है। इस सम्बंध ग्राम प्रधान रामपुर के प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि वह चक मार्ग रामपुर में हैं। लेकिन लेखपाल कैसे रिपोर्ट लगाए हैं नही बता सकते हैं।