Contact for Advertisement 9650503773


Film Tejas: तेजस पहले दिन हुई फेल, कमाए केवल 1.25 करोड़, जाने क्या हैं दर्शकों की राय    

Film Tejas: तेजस पहले दिन हुई फेल, कमाए केवल 1.25 करोड़, जाने

Film Tejas: तेजस पहले दिन हुई फेल, कमाए केवल 1.25 करोड़, जाने क्या हैं दर्शकों की राय     - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 28/10/2023 12:20:40 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 28/10/2023 12:20:40 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: तेजस फिल्म शुक्रवार को रीलिज हुई, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में पहले दिन यानि शुक्रवार को 1.25 करोड़ रूपए ही कमा पाई । बॉक्स ऑफिस पर कगना रनौत की लगातार कई फिल्में  फ्लॉप हुई हैं। ऐसे में कगना रनौत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कोई खाश कमाल नही कर पाई हैं। फिल्म एक्शन थ्रिलर पर आधारित है।  

विस्तार

नई दिल्ली: तेजस फिल्म शुक्रवार को रीलिज हुई, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में पहले दिन यानि शुक्रवार को 1.25 करोड़ रूपए ही कमा पाई । बॉक्स ऑफिस पर कगना रनौत की लगातार कई फिल्में  फ्लॉप हुई हैं। ऐसे में कगना रनौत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कोई खाश कमाल नही कर पाई हैं। फिल्म एक्शन थ्रिलर पर आधारित है।  

कंगना रनौत की फिल्म तेजस में उन्हें वायु सेना के पायलेट के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म में वायु सेना पायलट तेजस गिल के खाश सफर को फिल्माया गया है। इस मूवी का लक्ष्य हर एक हिंदुस्तानी के अंदर उत्साह भरना और देश के प्रति गहरी भावना उत्पन्न करना हैं। इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के वीर गाथा को दिखाया गया हैं। हमारी सेना किस तरह से मुश्किलों का सामना कर के हमारी देश की रक्षा करते हैं। इस मोवी में कंगना रनौत आतंकवादियों से बंधकों को छुड़ाने के उद्देशय से जाती हैं।    
 
तेजस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ ने लिखा और निर्देशित किया हैं, इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म में और भी कई सारे सहयोगी कलाकार हैं। इस फिल्म में कई अच्छे गाने भी हैं, जैसे दिल रांझणा आदि। इस फिल्म की टैग लाइन जो पूरी मूवी में देखने को मिलेंगे "छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं"   

तेजस को समीक्षकों ने मिलाजुला समीक्षा दिया हैं। उन्होंने इस फिल्म की तारीफ भी की हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने प्लेटफार्म 'एक्स' पर सिर्फ फिल्म तेजस की बॉक्स ऑफिस कमाई और फिल्म को एक सितारा दे कर साझा किया हैं।