Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में निकाली गई श्री राम लला का भव्य शोभायात्रा

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar , Date: 18/04/2024 01:03:57 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar ,
  • Date:
  • 18/04/2024 01:03:57 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर सोनभद्र में विभिन्न अखाड़ा समिति द्वारा श्री राम लला का भव्य शोभायात्रा निकल गई। सोनभद्र के आसपास के नगरों व क्षेत्र में सड़क गली मोहल्ले चारों तरफ बजरंगी झंडा वह भगवा रंग के कपड़ों में भक्तों से पूरा क्षेत्र पट रहा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर सोनभद्र में विभिन्न अखाड़ा समिति द्वारा श्री राम लला का भव्य शोभायात्रा निकल गई। सोनभद्र के आसपास के नगरों व क्षेत्र में सड़क गली मोहल्ले चारों तरफ बजरंगी झंडा वह भगवा रंग के कपड़ों में भक्तों से पूरा क्षेत्र पट रहा। श्री राम के प्रतिमाओं के साथ बजरंगी झंडा के साथ निकाली शोभायात्रा में जय श्री राम, जय हनुमान सहित हरि बोल के नारे गूंजते रहे। दुर्गा वाहिनी की रूप धरे वीरांगनाएं स्कूटी पर सवार भगवा रंग की कपड़े में आकर्षण का केंद्र बनी रही। क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियां द्वारा बजरंगी झंडा के अलावा मां काली, मां दुर्गा व भगवान श्री रामचंद्र की प्रतिमा जुलूस के दौरान चलती रही। शोभा यात्रा में धार्मिक संस्था के लोग वह चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों से आए कलाकार अपने अद्भुत युद्ध कलाओं का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। शोभा यात्रा के दौरान समाजसेवी, संस्था से जुड़े लोग, एवं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई थी। रामनवमी जुलूस के मद्दे नजर सभी क्षेत्रों के सभी जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।