Contact for Advertisement 9650503773


Gujarat board: 12वीं साइंस के विद्यार्थी अब मार्च के बाद, जून-जुलाई में भी दे पाएंगे सभी विषय की परीक्षा 

जून-जुलाई में भी दे पाएंगे सभी विषय की परीक्षा

जून-जुलाई में भी दे पाएंगे सभी विषय की परीक्षा - Photo by : Social Media

गुजरात  Published by: Kritika Kumari , Date: 13/10/2023 04:10:35 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Kritika Kumari ,
  • Date:
  • 13/10/2023 04:10:35 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमो का परिपालन करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के निर्देश में कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। जिसके अंतर्गत 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी मार्च के अतिरिक्त जून-जुलाई माह में भी सभी विषयों की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। 

विस्तार

गुजरात: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमो का परिपालन करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गुजरात सरकार ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के निर्देश में कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। जिसके अंतर्गत 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी मार्च के अतिरिक्त जून-जुलाई माह में भी सभी विषयों की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। 

यह उन पर निर्भर करता है कि वे चाहें तो एक, दो , तीन या जितने विषय की परीक्षा देना चाहें दे पाएंगे। मार्च और जून-जुलाई महीने की परीक्षा में से जिस परीक्षा में ज्यादा अंक होंगे, उस नतीजे में ध्यानार्थ लिया जाएगा। यानि 12वीं साइंस के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होगा। अभी जुलाई माह में पूरक परीक्षा होती है, जिसमें 2 विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी दो विषय की ही पूरी परीक्षा दे सकते हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में शिक्षामंत्री कुबेर डिंडोर, शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल पानसेरिया, मुख्य सचिव राजकुमार व सभी सचिवों की मौजूदगी में आयोजित सभा में इस फैसले के साथ कई अन्य अहम निर्णयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्णयों का अमल शैक्षणिक साल 2023-24 से ही किया जाएगा।


 


Featured News