Contact for Advertisement 9650503773


सगदलपुर ग्राम पंचायत के कार्यो से जनता परेशान लोगो ने कहा सरपंच कौन है? 

सगदलपुर ग्राम पंचायत के कार्यो से जनता परेशान

सगदलपुर ग्राम पंचायत के कार्यो से जनता परेशान - Photo by : NCR Samachar

गुजरात   Published by: Dineshchandra Shah , Date: 24/01/2023 05:13:38 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Dineshchandra Shah ,
  • Date:
  • 24/01/2023 05:13:38 pm
Share:

विस्तार

गुजरात: कौन हैं सगदलपुर ग्राम पंचायत सरपंच? सगदलपुर ग्राम पंचायत घाटे में क्यों जा रही है  प्राप्त माहीती के अनुसार गुजरात गांधीनगर जिले के देहगाम तहसील के सगदलपुर गांव का विकास खाई  में जाता नज़र आ रहा है। सरपंच के पति द्वारा  मा अंबे  के एक छोटे से मंदिर के निर्माण को भी रोक दिया गया। वर्तमान स्थिति में अमर कुंज व आवकार सोसायटी में स्टेट लाइट बिल ₹ 32111 बकाया होने के कारण रखियाल, विचले विभाग द्वारा लाइट काटी दी गई। वहीं चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सगदलपुर गांव की स्टेट लाइट काटने की तैयारी रखियाल ,विभाग कर रही है। क्योंकि सगदलपुर ग्राम पंचायत द्वारा कुल 76072 रुपये के स्टेट लाइट बिल का भुगतान नहीं किया गया है। हैरानी की बात यह है कि सगदलपुर गांव की आबादी 3000 हजार होने के बावजूद भी यहां दाह संस्कार की जगह नहीं है। 
इस गांव मे अगर किसी की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार पास के गांव में किया जाता है, जबकि ग्राम पंचायत के अंदर ओर मारवाड़ी वसावत स्कूल के सामने शराब की प्लास्टिक थेलिया के ढेर नजर आ रहे हैं, इससे विद्यालय के छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिख रहा है। खुले में शराब की बिक्री से ये सब सवाल क्यों उठ रहे हैं लोग खुले में शराब पीते नजर आ रहे हैं, क्योंकि गांव में एक महिला सरपंच होने के बावजूद सरपंच के पति शासन चला रहे हैं ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि पता नहीं गांव में सरपंच कौन है। ग्रामीण जल्द ही सरपंच के पति शासन चला रहे उसकी जानकारी कलेक्टर साहब को देंगे।  सगदलपुर गांव के लोग सरपंच के कामो से नाराजगी जता रहे हैं।