Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Hari Singh , Date: 17/11/2025 11:48:41 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Hari Singh ,
  • Date:
  • 17/11/2025 11:48:41 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी रहे उपस्थित नारनौल में

विस्तार

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी रहे उपस्थित नारनौल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन
यह सिर्फ एक जयंती नहीं बल्कि इतिहास का पुनर्जागरण- मुख्यमंत्री आज यहां लगभग 84 करोड रुपए लागत की 19 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास हुए सैनी समाज का इतिहास प्राचीन और गौरवशाली - मुख्यमंत्री स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज की रही प्रमुख भूमिका - मुख्यमंत्री संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मना रही है सरकार प्रदेश सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए निरंतर उठा रही है कदम गरीबों का कल्याण और उत्थान हमारी सरकार का संकल्प था, है और रहेगा- मुख्यमंत्री नारनौल की डिस्ट्रीब्यूटर और री मॉडलिंग पर 10 करोड रुपए का आएगा खर्चा जल भंडारण के लिए टैंक के निर्माण पर आएगा 8 करोड रुपए का खर्चा

हुड्डा सेक्टर के विकास के लिए भी आएगा 5 करोड रुपए का खर्चा मांगपत्र में दी गई बाकी मांगों को भी जल्द ही करवाया जाएगा पूरा नारनौल में आईटीआई भवन का किया जाएगा निर्मा राजकीय कॉलेज के 12 कमरों का टीचिंग ब्लॉक भी बनाया जाएगा
राजकीय महिला कॉलेज की चारदिवारी का निर्माण भी करवाया जाएगा नारनौल में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी करवाया जाएगा DHBVN का नया सब डिवीजन भी जल्द शुरू करवाया जाएगा बिजली की पुरानी तारों को बदलने की भी मुख्यमंत्री ने की घोषणा नगर परिषद नारनौल में पुराने नल को कवर करने की भी घोषणा की जिस पर 60 करोड रुपए का आएगा खर्चा 95 किलोमीटर की 36 सड़कों की भी मरम्मत करवाई जाएगी 27 किलोमीटर की 6 सड़कों का निर्माण प्रगति पर  13 अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को किया जाएगा शीघ्र अप्रूव्ड - मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने नारनौल के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड रुपए देने की भी घोषणा की सैनी सभा नारनौल को मुख्यमंत्री ने अपने निजी खाते से 51 लाख रुपए देने की घोषणा भी की महिपाल ढाँढा, रणबीर गंगवा और आरती सिंह राव ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की।