-
☰
राजस्थान: रामगढ़ विद्युत विभाग में एसीबी की कार्रवाई 5000 रुपए की रिश्वत लेते टेक्निशियन और दलाल गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: रामगढ़ में आज एसीबी की कार्रवाई से अपेरा तफरी मच गई जब विभाग में मुबारिकपुर में कार्यरत टेक्निशियन द्वितीय दिनेश कुमार पुत्र कालीचरण जाती
विस्तार
राजस्थान: रामगढ़ में आज एसीबी की कार्रवाई से अपेरा तफरी मच गई जब विभाग में मुबारिकपुर में कार्यरत टेक्निशियन द्वितीय दिनेश कुमार पुत्र कालीचरण जाती खाती निवासी जहानपुर तहसील गोविंदगढ़ और दलाल राजकुमार निवासी निवाली तहसील रामगढ़ को रामगढ़ सहायक अभियंता कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एसीबी ने धर दबोचा। किसान से डीपी लगाने के बदले मांगी थी पांच हजार रुपए की रिश्वत। डीएसपी परमेश्वरलाल ने बताया कि हमें भिवाड़ी चौकी पर 13 नवम्बर को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी की उसके पिता कुलवंत सिंह के नाम से थ्री फेस कनेक्शन की फाइल लगाई थी उसकी डिमांड राशि भी लगभग दस माह पूर्व जमा करा दी गई है । इसका इंडेन कटवाने और ट्रांसफार्मर देने की एवज में मुबारिक पुर जीएसएस पर कार्यरत टेक्निशियन दिनेश कुमार द्वितीय और लाइनमैन विरेंद्र सिंह द्वारा छः हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर हमें परेशान किया जा रहा है।परिवादी की शिकायत पर एसीबी द्वारा 14 नवम्बर को शिकायत सत्यापन कर आज ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। रामगढ सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यवाही की भनक लगते ही टेक्नीशियन दिनेश कुमार पुत्र कालीचरण उम्र 31 वर्ष निवासी जहानपुर थाना गोविंदगढ़ दिवार कूदकर भागने लगा और दलाल प्राइवेट व्यक्ति राजकुमार निवासी निवाली थाना रामगढ़ द्वारा रिश्वत की राशि वंहा खड़े ट्रक में फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा। जिन्हें एसीबी की टीम ने धर दबोचा और वंहा खड़े ट्रक से रिश्वत की राशि 5000 रुपए बरामद कर ली गई है। रिश्वत लेने में और कौन-कौन शामिल है जांच के बाद पता चलेगा।
एसीबी के डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर डीएसपी परमेश्वरलाल व टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।