-
☰
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर में बीजछापा अभियान 40 दुकानों की जांच, 33 नमूने लैब भेजे गए
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: किसानों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, व कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के क्रम में जनपद-गाजीपुर मे बीज छापा अभियान के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: किसानों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, व कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के क्रम में जनपद-गाजीपुर मे बीज छापा अभियान केउत्तर प्रदेश: किसानों को उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, व कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के क्रम में जनपद-गाजीपुर मे बीज छापा अभियान के तहत् बीज निरीक्षक एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जनपद के संस्थागत एवं निजी बीज बिक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों/गोदामों पर छापा मारने की कार्यवाही की गयी। इस दौरान कुल 40 बिक्री केन्द्रों की जांच की गयी। निरीक्षण के समय अबैध रूप से व्यापार तथा बीजों की कालाबाजारी करने वाले बिक्रेताओं के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है, कि वर्तमान रबी में जनपद के रबी बीजों की बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है। इस लिए तहसीलदार टीम का गठन जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया। टीम-1 में उप कृषि निदेशक , जिला उद्यान अधिकारी जिनको तहसील सदर और सैदपुर। टीम-2 में जिला कृषि अधिकारी एवम् जिला गन्ना अधिकारी जिनको तहसील कासिमाबाद मोहम्मदाबाद और जखनिया। टीम-3 में अपर जिला कृषि अधिकारी व विषय वस्तु विशेषज्ञ जिनको तहसील जमानिया और सेवराई आवंटित किया गया। इस तरह जनपद में कल 40 दुकानों पर छापे मार कर 33 नमूने गृहीत किए गए, जिनको जांच हेतु प्रयोगशाला में प्रेषित किया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।