-
☰
मध्य प्रदेश: तालाब से दो दिन बाद मिला धड़ से गायब सिर, हत्या के शक में पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: मऊगंज में SDERF की सर्चिंग में दो दिन बाद मिला धड़ से गायब सिर : खोपड़ी में तब्दील हुआ सिर, मामला मऊगंज के तालाब में मिली सिर कटी लाश का
विस्तार
मध्य प्रदेश: मऊगंज में SDERF की सर्चिंग में दो दिन बाद मिला धड़ से गायब सिर : खोपड़ी में तब्दील हुआ सिर, मामला मऊगंज के तालाब में मिली सिर कटी लाश का, सिर काटकर युवक के हत्या की आशंका, संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूंछताछ। मऊगंज जिले के पन्नी गांव स्थित तालाब में 2 दिन पूर्व बिना सर के मिली लाश के बाद आज तीसरे दिन धड़ से गायब सिर को आखिरकार ढूंढ लिया गया है। बताया जा रहा है कि तालाब में मिला कटा हुआ सिर पूरी तरह से कंकाल नुमा खोपड़ी में तब्दील हो चुका है। फिलहाल एसडीआरएफ टीम की मदद से गायब सर को बरामद करने के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल बीते एक माह से लापता चल रहे मऊगंज के हन्ना चौर निवासी विकास साकेत का शव शुक्रवार को पन्नी गांव स्थित तालाब में मिला था। यहां लापता युवक का मृत शरीर तो पाया गया, लेकिन उसका सर धड़ से गायब था।इधर मौत की भयावह स्थिति सामने आने के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और शुक्रवार से लेकर शनिवार तक गांव में तनाव की स्थिति निर्मित रही। परिजनो ने एक ओर जहां बिना सर के धड़ का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, तो वहीं पुलिस गायब कर की तलाश में जुटी रही, जिसके दो दिन बाद आज तीसरे दिन धड़ से गायब सर को एसडीआरएफ टीम की मदद से बरामद कर लिया गया है। लोगों की आशंका है कि युवक की सिर काटकर हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया होगा फिलहाल पुलिस ने शंका के आधार पर कई संदेहियों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूंछताछ की जा रही है। इधर अब कटा हुआ सर बरामद करने के बाद पुलिस अब शव का पीएम कराने की तैयारी में जुट गई है।