-
☰
उत्तर प्रदेश: महबूबा मुफ्ती के बयान पर अपर्णा यादव का हमला, आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने पर जोर
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिल्ली आतंकी धमाकों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता दिख रहा है। भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने उनके ब
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिल्ली आतंकी धमाकों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाता दिख रहा है। भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने उनके बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर इस प्रकार के “अराजक और भड़काऊ” बयान किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं हैं। दिल्ली में हाल ही में हुए धमाकों के बाद राजनीतिक दलों के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है। जहां सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, वहीं नेताओं के बयान भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। अपर्णा यादव ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर देशहित को प्राथमिकता देनी चाहिए। घटना के बाद देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां हमले के मास्टरमाइंड की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बयान कश्मीर के युवाओं को गलत दिशा में ले जाने वाला है। उन्होंने कहा, “उन्हें ऐसे बयान बिल्कुल नहीं देने चाहिए। देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और किसी भी तरह की नरमी आतंकियों का हौसला बढ़ाती है। आतंकी घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने आगे कहा, “जिस घर से भी कोई दूसरा अफजल गुरु निकलेगा, हम उस घर में घुसकर उसे मारेंगे। देश किसी भी प्रकार का आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा।