-
☰
मध्य प्रदेश: चौबाराधीरा से 27 नवंबर को जय गुरुदेव संगत का जत्था मथुरा धाम के लिए रवाना
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: चौबाराधीरा से 27 नवंबर को जय गुरुदेव जिला संगत का जत्था मथुरा धाम रवाना होगा। रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश निप्र।जिला मुख्यालय देवास
विस्तार
मध्य प्रदेश: चौबाराधीरा से 27 नवंबर को जय गुरुदेव जिला संगत का जत्था मथुरा धाम रवाना होगा। रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश निप्र।जिला मुख्यालय देवास की तहसील टोंक खुर्द का सबसे बड़ा ग्राम चौबाराधीरा से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 27 नवंबर को जय गुरुदेव देवास जिला संगत का जत्था रवाना होगा उत्तर प्रदेश के मथुरा धाम की ओर समय दोप: 2:बजे से रवाना होगा बड़ी आईसर वहान से रूट मार्ग चौबारा धीरा से प्रारंभ होकर बेरछा मंडी, शाजापुर,सारंगपुर,ब्यावरा,पचोर, शिवपुरी,गुना,ग्वालियर से मथुरा धाम रूट होगा।सभी जय गुरुदेव धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु भक्तजन इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो एवं देवास जिला जय गुरुदेव संगत जिला कार्यालय स्थान न्यू बस स्टैंड चौबाराधीरा संपर्क कर अपना अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाए निवेदक कर्ता जय गुरुदेव जिला संगत देवास जिला अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गोलावटिया, जय गुरुदेव जिला संगत के भंडार के भंडारी विक्रम सिंह कुशवाह,टोंक खुर्द तहसील अध्यक्ष लाखन सिंह गोहिल, चौबाराधीरा सेक्टर अध्यक्ष लाखन सिंह गुर्जर,सोबाल सिंह कुशवाह, मोहनलाल चौहान,बाबूलाल वाडिया आदि पदाधिकारियों ने किया।