-
☰
राजस्थान: अलावडा में पहली बार श्याम वंदना महोत्सव, हजारों भक्त हुए शामिल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: रामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावडा मैं रविवार रात प्रथम शाम वंदना महोत्सव का आयोजन किया गया . पूरी रात श्याम बाबा के भजन गुजे और मनमोहन
विस्तार
राजस्थान: रामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावडा मैं रविवार रात प्रथम शाम वंदना महोत्सव का आयोजन किया गया . पूरी रात श्याम बाबा के भजन गुजे और मनमोहन झांकियां प्रस्तुत की गई महोत्सव का शुभारंभ पंडित सुनील खेड़ापति अलावडा .द्वारा पूजा अर्चना और श्याम बाबा की ज्योत प्रजवलित कर किया गया इस अवसर पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच जुम्मा खान के द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि.व भामाशाह भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी. अमन कुमार राजपूत. आसम खान. हिव चरण सैनी. अशोक सोनी. चिमनलाल शर्मा. हीरालाल गुर्जर. इनायत खान. आदि. कमेटी के सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनकर और श्याम बाबा की तस्वीर भेटकर सम्मान किया गया. मंच संचालक नरेंद्र सोनी.घनश्याम शर्मा. द्वारा किया गया. बाबूलाल एंड म्यूजिक ग्रुप अलवर.व साइन शक्ति ग्रुप के द्वारा राधा कृष्ण कन्हैया सुदामा. और ब्रज की झांकियां महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रही।