Contact for Advertisement 9650503773


 हरियाणा: टैगोर विद्यालय में आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल 

 हरियाणा: टैगोर विद्यालय में आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउ

 हरियाणा: टैगोर विद्यालय में आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल  - Photo by : Ncr Samachar

हरियाणा   Published by: Hemander , Date: 10/02/2024 04:02:39 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Hemander ,
  • Date:
  • 10/02/2024 04:02:39 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: टैगोर विद्यालय के ऐतिहासिक गांव बहीन में दिनांक 10 फरवरी 2024 को टैगोर पब्लिक सी० सै० स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूक रैली निकल गई। जिसमें Nsof नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टेस्ट में 7 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया व समाज के बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया विद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों में कक्षा छठी से खुशी सातवीं से देवयानी, शिवम, शाहनवाज हुसैन तथा कक्षा नौवीं से जागरव, तानिया व प्रिंस रावत।  

विस्तार

हरियाणा: टैगोर विद्यालय के ऐतिहासिक गांव बहीन में दिनांक 10 फरवरी 2024 को टैगोर पब्लिक सी० सै० स्कूल के बच्चों द्वारा जागरूक रैली निकल गई। जिसमें Nsof नेशनल साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टेस्ट में 7 बच्चों ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया व समाज के बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया विद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों में कक्षा छठी से खुशी सातवीं से देवयानी, शिवम, शाहनवाज हुसैन तथा कक्षा नौवीं से जागरव, तानिया व प्रिंस रावत। 

इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सुखवीर सिंह रावत प्रिंसिपल श्रीमती मधुबाला ने अपने विचार रखें तथा बच्चों को इस प्रकार के कंपटीशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करे तो वह बड़ी से बड़ी मंजिल को प्राप्त कर सकता है। रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया इस अवसर पर नवीन,नितिन,कुमरपाल रावत,भारत भूषण, अनीता, भारती, पूनम, गीता, एंव समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।