Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पोरसा में प्राइमरी व मिडिल परीक्षाएं आज से शुरू, 568 छात्र रहे अनुपस्थित

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 07/03/2024 09:53:19 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 07/03/2024 09:53:19 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा आज कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं पोरसा ब्लॉक में भी शुरू हुई, पोरसा ब्लॉक के अंदर मध्य प्रदेश शासन ने पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्पॉट पेपर प्रिंटिंग का प्रयोग ग्रीनलैंड स्कूल पोरसा एवं शासकीय एक्सीलेंस स्कूल पोरसा में किया गया शासन द्वारा ऑनलाइन भेजे गए प्रश्न पत्र को सीएस एवं एसीएस ने अपने कोड नंबर से खोलकर वहां स्थित प्रिंटिंग मशीन से प्रश्न पत्र प्रिंट करके छात्रों को उपलब्ध कराया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा आज कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं पोरसा ब्लॉक में भी शुरू हुई, पोरसा ब्लॉक के अंदर मध्य प्रदेश शासन ने पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्पॉट पेपर प्रिंटिंग का प्रयोग ग्रीनलैंड स्कूल पोरसा एवं शासकीय एक्सीलेंस स्कूल पोरसा में किया गया शासन द्वारा ऑनलाइन भेजे गए प्रश्न पत्र को सीएस एवं एसीएस ने अपने कोड नंबर से खोलकर वहां स्थित प्रिंटिंग मशीन से प्रश्न पत्र प्रिंट करके छात्रों को उपलब्ध कराया।

बीआरसी शैलेंद्र सिंह तोमर ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि, पूरे ब्लॉक में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए उनमें 8607 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी मगर आज प्रथम दिन 568 छात्र अनुपस्थित हुए केवल 8039 छात्रों ने उपस्थित होकर के परीक्षा दी गई। पायलट प्रोजेक्ट ऑन स्पॉट पेपर प्रिंटिंग ग्रीनलैंड स्कूल में देवदत्त शर्मा सीएस,धीरेंद्र बाथम एसीएस के कोड नंबर से ऑनलाइन आए हुए पेपर खोला गया उसके बाद ग्रीनलैंड स्कूल में लगी प्रिंटिंग से उनको प्रिंट करके छात्रों को उपलब्ध कराया गया इसी तरह शासकीय एक्सीलेंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सीएस व एसीएस ने प्रश्न पत्र को खोलकर प्रिंट कर बच्चों को उपलब्ध कराए गए।