Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय मैन्स कम मेरिट चयन परीक्षा के नतीजे घोषित, झाड़ला के चार विद्यार्थियों का हुआ चयन 

मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय मैन्स कम मेरिट चयन परीक्षा के नतीजे घ

मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय मैन्स कम मेरिट चयन परीक्षा के नतीजे घोषित, झाड़ला के चार विद्यार्थियों का हुआ चयन  - Photo by : Ncr Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: BRIJ KUMAR RATHOUR, Date: 06/02/2024 05:42:02 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: BRIJ KUMAR RATHOUR,
  • Date:
  • 06/02/2024 05:42:02 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: शुजालपुर हाल ही में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के नतीजे घोषित हुए जिसमे शा मा विद्यालय झाड़ला के चार विद्यार्थियो पायल पिता राधेश्याम आर्यन पिता राकेश, अर्चना पिता हनुमत, रोहित पिता मानसिंह का चयन हुआ संस्था प्रभारी राघवेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन से लगातार 9 वे वर्ष भी विद्यार्थियों का चयन होना सभी के ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ है।  

विस्तार

मध्य प्रदेश: शुजालपुर हाल ही में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के नतीजे घोषित हुए जिसमे शा मा विद्यालय झाड़ला के चार विद्यार्थियो पायल पिता राधेश्याम आर्यन पिता राकेश, अर्चना पिता हनुमत, रोहित पिता मानसिंह का चयन हुआ संस्था प्रभारी राघवेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन से लगातार 9 वे वर्ष भी विद्यार्थियों का चयन होना सभी के ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

चयनित विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों ने चयन का श्रेय संस्था प्रभारी राघवेंद्र श्रीवास्तव और स्कूल स्टाफ हितेंद्र नेडिया, प्रतापसिंह चंदेल, मनोहर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पंचोली, ममता जादौन ,प्रियंका शर्मा की विद्यार्थियों के साथ कि गई मेहनत, उचित मार्गदर्शन ,दिशानिर्देशों को दिया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षक गणों के प्रति आभार व्यक्त किया।