-
☰
मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय मैन्स कम मेरिट चयन परीक्षा के नतीजे घोषित, झाड़ला के चार विद्यार्थियों का हुआ चयन
मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय मैन्स कम मेरिट चयन परीक्षा के नतीजे घोषित, झाड़ला के चार विद्यार्थियों का हुआ चयन - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: शुजालपुर हाल ही में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के नतीजे घोषित हुए जिसमे शा मा विद्यालय झाड़ला के चार विद्यार्थियो पायल पिता राधेश्याम आर्यन पिता राकेश, अर्चना पिता हनुमत, रोहित पिता मानसिंह का चयन हुआ संस्था प्रभारी राघवेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन से लगातार 9 वे वर्ष भी विद्यार्थियों का चयन होना सभी के ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: शुजालपुर हाल ही में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के नतीजे घोषित हुए जिसमे शा मा विद्यालय झाड़ला के चार विद्यार्थियो पायल पिता राधेश्याम आर्यन पिता राकेश, अर्चना पिता हनुमत, रोहित पिता मानसिंह का चयन हुआ संस्था प्रभारी राघवेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन से लगातार 9 वे वर्ष भी विद्यार्थियों का चयन होना सभी के ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चयनित विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों ने चयन का श्रेय संस्था प्रभारी राघवेंद्र श्रीवास्तव और स्कूल स्टाफ हितेंद्र नेडिया, प्रतापसिंह चंदेल, मनोहर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पंचोली, ममता जादौन ,प्रियंका शर्मा की विद्यार्थियों के साथ कि गई मेहनत, उचित मार्गदर्शन ,दिशानिर्देशों को दिया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षक गणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मध्य प्रदेश: पोने दो सौ बच्चों को पढ़ा रहे एक शिक्षक, शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन में संशोधन की 12 नवंबर है अंतिम तिथि
मध्य प्रदेश: मुरारी लाल पुत्रों के द्वारा पोरसा गांव में दो विद्यालय संचालित किया जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश: जे आर एफ परीक्षा में उत्तीर्ण कर नाम रोशन करलिया
राजस्थान: लाडले इतिहास से CSIR NET JRF ऑल इंडिया में 168 रैंक प्राप्त
UGC NET 2024 RESULT: UGC NET जून का रिजल्ट जारी न होने से नाराज दिखे अभ्यर्थी