-
☰
राजस्थान: बामन देवरिया स्कूल भवन जर्ज़र, कक्षा के अभाव में छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर
राजस्थान: बामन देवरिया स्कूल भवन जर्ज़र, कक्षा के अभाव में छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
राजस्थान: बामन रायपुरिया स्कूल में कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई। उन्हेल नागेश्वर ग्राम पंचायत कीटिया के बामन देवरिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय गत साथ सालों से बिना कक्षा कक्षों के संचालित हो रहा है। कक्षा कक्षा के अभाव में छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे कभी धूप में तो कभी पेड़ की छांव के नीचे पढ़ाने को मजबूर है ड़ग ब्लॉक का यह एकमात्र स्कूल है जहां छात्र छात्राओं को बैठने के लिए कमरा नहीं है! राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामन देवरिया में कक्षा 1 से 8 तक 172 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है।
विस्तार
राजस्थान: बामन देवरिया स्कूल में कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई। उन्हेल नागेश्वर ग्राम पंचायत कीटिया के बामन देवरिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय गत सात सालों से बिना कक्षा कक्षों के संचालित हो रहा है। प्रधानाध्यापक कक्ष के अभाव में छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे कभी धूप में तो कभी पेड़ की छांव के नीचे पढ़ाने को मजबूर है| रायपुरिया ब्लॉक का यह एकमात्र स्कूल है जहां छात्र छात्राओं को बैठने के लिए कमरा नहीं है! राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामन रायपुरिया में कक्षा 1 से 8 तक 172 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। कमरों के अभाव में सभी छात्र सर्दियों में धूप में गर्मियों में पेड़ के नीचे बैठते हैं पास से एक मंदिर है जिसमें एक कक्षा संचालित हो रही है यदि मंदिर में कोई कार्यक्रम होता है उसे दिन कक्षा यहां नहीं लगती बरसात के दिनों में आया दिन बच्चों की छुट्टी रहती हैं विद्यालय में पुराना भवन बना हुआ है जो काफी जर्जर हो गया हे! जगह-जगह दीवारों में दरारें पड़ रही है चो का प्लास्टर उखड़ चुका है दरवाजे खिड़कियां खराब हो चुकी हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सन 2017 में इस भवन को नकारा कोशिश कर दिया था तत्कालीन ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को भवन में नहीं बिताने के आदेश भी जारी किए थे तब से अब तक नया भवन नहीं बना विद्यालय द्वारा तथा ग्रामीणों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया विद्यालय में एकमात्र प्रधानाध्यापक का कक्षा वह भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं उसमें विद्यालय के सभी आवश्यक दस्तावेज रखे हुए हैं तत्कालीन ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को भवन में नहीं बिताने के आदेश भी जारी किए थे! इस विद्यालय में बामन देवरिया चांदखेड़ी राजपुरिया कंजरडेरा चार गांव के 172 छात्र छात्राये अध्ययन करते हैं, विद्यालय में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की अनुपस्थित भी रहती है! पूर्व प्रधानाध्यापक सुनील कुमार चौधरी ने बताया गत 7 सालों से लगातार विभाग को भवन के लिए अवगत कराया। विद्यालय के ऊपर से 11 केवी हाई वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर रही है जिसको अन्य जगह शिफ्ट करने के भी कई बार लिखा गया लेकिन विद्युत लाइन को नहीं हटाया गया वर्ष 2021 में लाइन का तार टूटने से एक महिला की मौत भी हो चुकी है! *वर्ष 2017 में भवन को किया था नकारा साबित* 9 अगस्त 2017 को प्रधानाध्यापक ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर भवन की उपयोगिता व मरमत के लिए पत्र लिखा था जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन की जांच कर अगस्त 2017 में अवगत कराया था कि भवन उपयोग की दृष्टि में असुरक्षित है 7 साल गुजर जाने के बाद भी प्रशासन शिक्षा विभाग अभी तक नहीं जाएगा।
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न
हरियाणा: टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को 5 महीने से वेतन नहीं मिलने पर गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय वार्षिक उत्सव, बच्चों को मिली नई यूनिफॉर्म
उत्तर प्रदेश: छात्रों को मिला व्यावसायिक शिक्षा का अनुभव
उत्तर प्रदेश: यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी तेज, व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित