Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गरीब बच्चों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में समाज सेवी कर रहे हैं मदद 

मध्य प्रदेश: गरीब बच्चों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में स

मध्य प्रदेश: गरीब बच्चों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में समाज सेवी कर रहे हैं मदद  - Photo by : Ncr Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Rameshwar Kori , Date: 10/02/2024 02:43:54 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Rameshwar Kori ,
  • Date:
  • 10/02/2024 02:43:54 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: समाजसेवीयो ने उठाया सराहनीय कदम, पैदल जा रहे राहगीर बच्चों को पहुंचाया सेन्टर एमपी बोर्ड परीक्षा 10बी और 12 बी की चल रही है और जिनके पास अपना वाहन है वह सेन्टर तक आसानी से पहुंच जाते हैं। किंतु ऐसे विद्यार्थी जिनके पास किसी भी प्रकार का साधन नहीं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और कभी कभी समय पर साधन ही नहीं मिलते एवं पैदल जा रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी ओ को समाजसेवी द्वारा परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।  

विस्तार

मध्य प्रदेश: समाजसेवीयो ने उठाया सराहनीय कदम, पैदल जा रहे राहगीर बच्चों को पहुंचाया सेन्टर एमपी बोर्ड परीक्षा 10बी और 12 बी की चल रही है और जिनके पास अपना वाहन है वह सेन्टर तक आसानी से पहुंच जाते हैं। किंतु ऐसे विद्यार्थी जिनके पास किसी भी प्रकार का साधन नहीं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और कभी कभी समय पर साधन ही नहीं मिलते एवं पैदल जा रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी ओ को समाजसेवी द्वारा परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। 

स्वयं के वाहनों व आटो, ई रिक्शा आदि के द्वारा विद्यार्थीओं को नि शुल्क परीक्षा केंद्र पर छोड़ा गया छोड़ा यह कार्य विगत बरसो से करते आ रहे सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर विजय चंदू कोरी राजेश फुसकेले विनोद कोरी राजेश ड्राईवर राहुल प्रजापति राज मुरलीधर मामा।