Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा:  थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय सिनियर सेकेंडरी स्कूल पिपली में छात्र एंव छात्राओं के साथ शुरू किया नशा जागरूक अभियान 

हरियाणा: थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकि

हरियाणा: थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय सिनियर सेकेंडरी स्कूल पिपली में छात्र एंव छात्राओं के साथ शुरू किया नशा जागरूक अभियान  - Photo by : Ncr Samachar

हरियाणा   Published by: Inderjeet , Date: 10/02/2024 03:31:34 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Inderjeet ,
  • Date:
  • 10/02/2024 03:31:34 pm
Share:

संक्षेप

हरियणा: थाना कालांवाली अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय वारिष्ठ माध्यमिक विधालय पिपली में छात्र व छात्राओं को   नशा बारे जागरूक किया गया।  

विस्तार

हरियाणा: थाना कालांवाली अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय वारिष्ठ माध्यमिक विधालय पिपली में छात्र व छात्राओं को   नशा बारे जागरूक किया गया। 

  प्रभारी थाना कालांवाली ने कहा की नशा नाश की जड़  है । नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिग्रेट, बिड़ी , खैनी पहले का चलन बढ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है।

 बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है उन्होने  कालेज की छात्राओं को नशे से दुर रहने और अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होने सभी छात्राओं से स्वयं बुराईयो से दुर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और कहा की आपके आस पास कोई नशा बेचता है तो उसकी सुचना पुलिस को दे आपका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा।