-
☰
हरियाणा: थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय सिनियर सेकेंडरी स्कूल पिपली में छात्र एंव छात्राओं के साथ शुरू किया नशा जागरूक अभियान
हरियाणा: थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय सिनियर सेकेंडरी स्कूल पिपली में छात्र एंव छात्राओं के साथ शुरू किया नशा जागरूक अभियान - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
हरियणा: थाना कालांवाली अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय वारिष्ठ माध्यमिक विधालय पिपली में छात्र व छात्राओं को नशा बारे जागरूक किया गया।
विस्तार
हरियाणा: थाना कालांवाली अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय वारिष्ठ माध्यमिक विधालय पिपली में छात्र व छात्राओं को नशा बारे जागरूक किया गया। प्रभारी थाना कालांवाली ने कहा की नशा नाश की जड़ है । नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिग्रेट, बिड़ी , खैनी पहले का चलन बढ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है उन्होने कालेज की छात्राओं को नशे से दुर रहने और अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होने सभी छात्राओं से स्वयं बुराईयो से दुर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और कहा की आपके आस पास कोई नशा बेचता है तो उसकी सुचना पुलिस को दे आपका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा।
उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सोनभद्र पहुंची 1.85 लाख कॉपियां, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न
हरियाणा: टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को 5 महीने से वेतन नहीं मिलने पर गंभीर चिंता
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय वार्षिक उत्सव, बच्चों को मिली नई यूनिफॉर्म