Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: ओलावृष्टि पीड़ित गाँवों में विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे सरकार: राव सुखबिंदर

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Satish (HR) , Date: 01/03/2025 05:31:38 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish (HR) ,
  • Date:
  • 01/03/2025 05:31:38 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: नारनौल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान पर दुःख प्रकट करते हुए सरकार से माँग की है कि तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर सभी पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए|

विस्तार

हरियाणा: नारनौल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंदर सिंह ने क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान पर दुःख प्रकट करते हुए सरकार से माँग की है कि तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर सभी पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए|

राव सुखबिंदर सिंह ने किसानों से मुलाकात करने के बाद बताया कि नारनौल और आसपास के अनेक गाँवों नीरपुर, नूनी, नसीबपुर, सुभाषनगर, शेखपुरा, बड़कोदा, बड़गांव, कुतबपुर आदि में गेहूं और सरसों की फसल में 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है तो फल-सब्जी की फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं| जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि हुई है| उन्होंने सरकार से माँग की है कि ओलावृष्टि पीड़ित सभी गाँवों में विशेष गिरदावरी करवाकर सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए| उन्होंने कहा कि सरसों ही इस इलाके की मुख्य नगदी फसल है और इसी पर गाँवों की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है, इसके बर्बाद होने से किसानों की कमर टूट गई है|