Contact for Advertisement 9650503773


Delhi Aqi: दिल्ली में पड़ी धुंध ने रोक दी दिल्ली के रोडो की हलचल

- Photo by : SOCIAL MEDIA

दिल्ली   Published by: Kunal , Date: 17/12/2024 11:13:03 am Share:
  • दिल्ली
  • Published by: Kunal ,
  • Date:
  • 17/12/2024 11:13:03 am
Share:

विस्तार

दिल्ली मानसून: दिल्ली में ठण्ड की शुरुआत हो चुकी है, इसके साथ ही धुंध का प्रकोप भी बढ़ गया है। लगातार नए साल की तरफ बढ़ते बढ़ते ठण्ड भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में प्रदुषण का मुख्य कारण बढ़ती गाड़ियां फक्ट्री आदि से निकलने  वाले धुए ने भी  प्रदूषित कर दिया है। पहले के समय में लोगो के पास इतनी गाड़ियाँ नहीं होती थी, इस ही वजह से पहले के समय प्रदुषण काम होता है। आज के वक्त में हर घर में दो दो तीन तीन गाड़ियां है। आज की तारीख में दिल्ली में  Aqi लेवल PM10 AQI =154 हैं। औद्योगिक उत्सर्जन, वाहनों से निकलने वाला धुआं, फसल जलाना और निर्माण कार्य से उत्पन्न धूल शामिल हैं, जो के  प्रदूषण का मुख्य कारण बन गए है।