Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जयपुर में थम गया बरसात का मौसम, उमस भरी गर्मी हुई शुरू 

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Abdul Latif , Date: 10/09/2024 03:55:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Abdul Latif ,
  • Date:
  • 10/09/2024 03:55:00 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कुछ दिनों के बाद आज जयपुर में बरसात का मौसम थम गया। जयपुर में बादल छाए हुए हैं और उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। वही बीसलपुर में पानी की आवाज जारी है। जयपुर से 45 किलोमीटर दूर स्थित चाकसू में बांध के ऊपर चादर चल रही है वहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए और बरसात का लुत्फ उठाने के लिए पिकनिक मनाने के लिए काफी तादात में जा रहे हैं।

विस्तार

राजस्थान: कुछ दिनों के बाद आज जयपुर में बरसात का मौसम थम गया। जयपुर में बादल छाए हुए हैं और उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। वही बीसलपुर में पानी की आवाज जारी है। जयपुर से 45 किलोमीटर दूर स्थित चाकसू में बांध के ऊपर चादर चल रही है वहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए और बरसात का लुत्फ उठाने के लिए पिकनिक मनाने के लिए काफी तादात में जा रहे हैं।

इस समय चाकसू के बांध के ऊपर भी तकरीबन 1 फुट की चादर चल रही है। वहां प्रशासन का काफी पहरा है। चाकसू प्रशासन अलर्ट है किसी को पानी के पास नही जाने दिया जा रहा क्यों की पानी का बहाव काफी तेज है।कभी भी हादसे हो सकते हैं। 

पुलिस के जवान वहां तैनात है। हर चीज का ध्यान रखे हुए हैं। आने वालों को समझा रहे हैं और पानी के पास नहीं जाने दे रहै है। क्योंकि पानी की स्थिति को देखते हुए पानी के भहाव को देखते हुए इस वक्त प्रशासन बहुत ज्यादा अलर्ट है। पब्लिक टूरिस्ट को चाहिए कि ऐसी जगह पर न जाए जहां अनहोनी होने का खतरा हो और सेल्फी लेने से बचे ऐसी जगह जाने से अपने आप को ही नुकसान है। 

पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिम्मेदारी से प्रशासन मना कर रहा है। उसके बाद भी पब्लिक पुल के ऊपर चढ़ी हुई है तो हमको अपनी हिफाजत खुद ही करनी है। आप अकेले नहीं हैं घर पर आपका पूरा परिवार घर पर इंतजार कर रहा है। इसलिए कहीं भी जाएं तो हादसे वाली जगह से और पानी से दूर रहे। और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।