-
☰
राजस्थान: जयपुर में थम गया बरसात का मौसम, उमस भरी गर्मी हुई शुरू
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
राजस्थान: कुछ दिनों के बाद आज जयपुर में बरसात का मौसम थम गया। जयपुर में बादल छाए हुए हैं और उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। वही बीसलपुर में पानी की आवाज जारी है। जयपुर से 45 किलोमीटर दूर स्थित चाकसू में बांध के ऊपर चादर चल रही है वहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए और बरसात का लुत्फ उठाने के लिए पिकनिक मनाने के लिए काफी तादात में जा रहे हैं।
विस्तार
राजस्थान: कुछ दिनों के बाद आज जयपुर में बरसात का मौसम थम गया। जयपुर में बादल छाए हुए हैं और उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। वही बीसलपुर में पानी की आवाज जारी है। जयपुर से 45 किलोमीटर दूर स्थित चाकसू में बांध के ऊपर चादर चल रही है वहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए और बरसात का लुत्फ उठाने के लिए पिकनिक मनाने के लिए काफी तादात में जा रहे हैं। इस समय चाकसू के बांध के ऊपर भी तकरीबन 1 फुट की चादर चल रही है। वहां प्रशासन का काफी पहरा है। चाकसू प्रशासन अलर्ट है किसी को पानी के पास नही जाने दिया जा रहा क्यों की पानी का बहाव काफी तेज है।कभी भी हादसे हो सकते हैं। पुलिस के जवान वहां तैनात है। हर चीज का ध्यान रखे हुए हैं। आने वालों को समझा रहे हैं और पानी के पास नहीं जाने दे रहै है। क्योंकि पानी की स्थिति को देखते हुए पानी के भहाव को देखते हुए इस वक्त प्रशासन बहुत ज्यादा अलर्ट है। पब्लिक टूरिस्ट को चाहिए कि ऐसी जगह पर न जाए जहां अनहोनी होने का खतरा हो और सेल्फी लेने से बचे ऐसी जगह जाने से अपने आप को ही नुकसान है। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिम्मेदारी से प्रशासन मना कर रहा है। उसके बाद भी पब्लिक पुल के ऊपर चढ़ी हुई है तो हमको अपनी हिफाजत खुद ही करनी है। आप अकेले नहीं हैं घर पर आपका पूरा परिवार घर पर इंतजार कर रहा है। इसलिए कहीं भी जाएं तो हादसे वाली जगह से और पानी से दूर रहे। और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
दिल्ली: दिल्ली में Cloud Seeding का असर शुरू, अब होगी जोरदार बारिश!
Delhi Artificial Rain Trial: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पहला परीक्षण, अब बारिश का इंतजार
DELHI WEATHER: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update: मौसम में बदलाव से चढ़ेगा पारा, दिल्ली में तेज हवाओं का अलर्ट
हरियाणा: ओलावृष्टि पीड़ित गाँवों में विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे सरकार: राव सुखबिंदर