Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: जनहित ट्रस्ट कर रही बच्चों को स्कूल बैग वितरित - रमेश शाक्य

- Photo by : NCR Samachar

हरियाणा  Published by: Ramesh Kumar , Date: 11/10/2023 05:42:09 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Ramesh Kumar ,
  • Date:
  • 11/10/2023 05:42:09 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट जो कि, लगातार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की विभिन्न तरह से मदद करती आ रही है, वही अब बच्चों को फ्री स्कूल बैग वितरित करने का कार्य कर रही है।

विस्तार

हरियाणा: फतेहाबाद समाजसेवी संस्था जनहित ट्रस्ट जो कि, लगातार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की विभिन्न तरह से मदद करती आ रही है, वही अब बच्चों को फ्री स्कूल बैग वितरित करने का कार्य कर रही है। जनहित ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश शाक्य ने बताया कि, संस्था धीरे धीरे सभी गांव और शहर में बच्चों को फ्री स्कूल बैग वितरित करेगी। इसके लिए अलग अलग क्षेत्रो में बैग बांटने के लिए एसोसिएट बनाए जा रहे है। रमेश शाक्य ने जानकारी दी की संस्था पहले से ही बच्चो को फ्री कॉपियां, पेन, पेंसिल व अन्य स्टेस्नरी वितरित करती है और अब फ्री बैग बांटने का कार्य इसलिए किया जा रहा हैं, ताकि बच्चे नियमित रूप से अच्छे से पढ़ाई कर सके उन्हें पढ़ाई में कोई समस्या ना आए इन्ही मुद्दो को देखते हुए जनहित ट्रस्ट ने यह अभियान शुरू किया है। 


Featured News